Digital Arrest Viral Video: कॉल पर स्कैमर को बंदे ने ऐसे दिखाए दिन में तारे, वीडियो शेयर कर दी यह सीख

Digital Arrest Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक पाकिस्तान नंबर से एक पुलिस अधिकारी की प्रोफाइल से कॉल आई. इस कॉल में दावा किया गया कि परिवार के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे छोड़ने के लिए पैसे मांगे गए. देखिए आगे क्या हुआ-

By Rajeev Kumar | January 14, 2025 11:51 PM

Digital Arrest Viral Video: डिजिटल अरेस्ट के तहत स्कैमर्स द्वारा यह तरीका अपनाया जाता है, जिसमें वे किसी परिवार के सदस्य को गिरफ्तार या दुर्घटना का शिकार बताकर पैसे की मांग करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक पाकिस्तान नंबर से एक पुलिस अधिकारी की प्रोफाइल से कॉल आई. इस कॉल में दावा किया गया कि परिवार के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे छोड़ने के लिए पैसे मांगे गए. हालांकि, परिवार ने स्कैमर की चाल समझते हुए उसे उल्टा जवाब दिया. शिव अरोड़ा नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि स्कैमर ने परिवार को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि उनका बेटा गिरफ्तार है, लेकिन परिवार ने स्कैम को पहचान लिया और स्कैमर को हंसी में डाल दिया.

WATCH: प्रैंक कर वॉयस आर्टिस्ट ने लिये स्कैमर के मजे, आप भी देखें यह मजेदार वीडियो

Viral Video: बंदूक भले नकली हो, कलेजा असली है! आइसक्रीम वाले ने किया मजाक, तो मासूम ने तान दी पिस्तौल

Viral Video: जब तक सांस है, तब तक आस है! देखिए कैसे नदी में मगरमच्छों से घिरे जेब्रा ने पलट दी बाजी

WATCH: बाबा रामदेव ने बिहार के टार्जन के साथ लगायी रेस, फिटनेस की तारीफ में कही यह बात

Next Article

Exit mobile version