15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस डिजिटल की डिजिटल इंडिया सेल : इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज पर बड़ी छूट और ऑफर, यहां जानें सबकुछ

Digital India Sale: रिलायंस डिजिटल एक बार फिर से 'डिजिटल इंडिया सेल' लेकर आ गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स की एक विशाल रेंज पर बेजोड़ छूट का वादा किया गया है.

Digital India Sale: रिलायंस डिजिटल इंडिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल डिजिटल इंडिया सेल के साथ वापस आ गया है. इस सेल के दौरान लीडिंग बैंक कार्ड्स और सुविधाजनक ईएमआई विकल्पों के साथ खरीदारी करने पर ग्राहक ₹26000 तक इंस्टंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

रिलायंस डिजिटल ने भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल, ‘डिजिटल इंडिया सेल’ की वापसी की घोषणा की है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स की एक विशाल रेंज पर बेजोड़ छूट का वादा किया गया है. ग्राहक लीडिंग बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर ₹26000 तक इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स और ऑनलाइन www.relianedigital.in पर लागू है.

इन-स्टोर शॉपर्स कई फाइनैंस विकल्पों में से विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन पर ₹26000 तक का कैशबैक शामिल है. ग्राहक UPI का उपयोग करने पर एक्सेसरीज और छोटे अप्लायंसेस पर ₹1000 तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करना इतना आसान कभी नहीं था! डिजिटल इंडिया सेल 26 जनवरी 2025 तक पूरे देश में लाइव है.

लैपटॉप की तलाश कर रहे ग्राहक वर्क एंड लर्न कोर i3 रेंज में से अपनी पसंद का लैपटॉप चुन सकते हैं, जिसकी शुरुआती कीमत ₹26999 है, क्रिएटर कोर i5H रेंज ₹47599 से शुरू है और गेमिंग RTX 3050 रेंज ₹49999 से शुरू है. छोटी स्क्रीन का कमाल, यानी सैमसंग टैबलेट A9+ ₹10999 से शुरू है.

फ्लिप फोन के चाहने वाले मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा 12GB / 512GB, इसे 2024 का बेस्ट फ्लिप फोन का अवॉर्ड मिला है, को केवल ₹69999 में खरीद सकते हैं, साथ ही ₹9999 कीमत वाले मोटो बड्स+ (साउंड बाय बोस) भी फ्री में पा सकते हैं.

सिनेमा जैसे बेहतरीन अनुभव के लिए, 190 सेमी (75) 4K UHD टीवी, ₹59990 से शुरू है. बड़े स्क्रीन पर मनोरंजन देखने की चाहत रखने वालों के लिए है, 140 सेमी (55) टीवी, ₹27990 से शुरू, इसकी ईएमआई सिर्फ ₹1990 है. डॉल्बी डिजिटल साउंड-बार पर 50% तक छूट भी है.

फिटनेस के शौकीन लोग ऐपल वॉच सीरीज 10 को ₹38900 (बैंक कैशबैक और एक्सचेंज के बाद की कीमत – 24 से 26 जनवरी तक वैध) में खरीद सकते हैं.

गर्मी से पाइए राहत, 1.5T 3 स्टार AC के साथ, ₹26990 से शुरू. खरीदें वॉशर ड्रायर ₹4849* प्रति माह से शुरू और घर ले जाइए ₹4990 कीमत वाला JBL BT स्पीकर फ्री. ₹47990* से शुरू होने वाले साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के साथ अपने पुराने रेफ्रिजरेटर को अपग्रेड करें और खाने को ताज़ा रखें.

ऑडियो सुनने वाले ₹899 से शुरू होने वाले 13mm ड्राइवर वाले ट्रूली वायरलेस नॉन-ANC ईयरबड्स और ₹1499 से शुरू होने वाले 4 माइक और 40 घंटे के प्ले टाइम वाले ANC ईयरबड्स में से अपनी पसंद चुन सकते हैं.

अपने घर को अपग्रेड करने का बिल्कुल सही समय आ गया है ! होम और किचन अप्लायंसेस से कोई भी 1 प्रोडक्ट खरीदने पर 5% की छूट, कोई भी 2 प्रोडक्ट खरीदने पर 10% की छूट और 3 या उससे ज़्यादा प्रोडक्ट खरीदने पर 15% की भारी छूट का आनंद लें.

Jio के सबसे सस्ते रीचार्ज में काफी कुछ बदल गया, TRAI के फैसले का असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें