काम वाली बाई आए दिन छुट्टी लेती है… परेशान हो गए हैं तो घर का काम कराने के लिए इन्हें ले आएं घर

अगर आप भी घर पर काम करने वाली बाई की किच-किच से परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको ऐसी प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप साफ-सफाई का काम आसानी से बिना ज्यादा मेहनत के कर सकते हैं.

By Aryan Raj | May 27, 2024 7:16 PM
an image

Automatic Cleaning Machines: कई लोगों का तरह-तरह के टेस्टी फूड खाना और बनाना पसंद होता है. जब घर में अच्छा खाना बन जाए तो लोग बड़े चटकारे लिए खाना पसंद करते हैं. लेकिन जब बात बर्तन धोने की हो तो उनपर आफत आ पड़ती है. ऐसे में लोग बाई को इस काम के लिए रखते हैं ताकि उन्हें अपने घरों में खाना बनाने के साथ बर्तन को धोने के लिए परेशान न होना पड़े. आज हम बर्तन धोने वाली Dishwasher मशीन की बात करने वाले हैं, जिसके जरिए आप कुछ ही देर में घर के जूठे बर्तनों को बिना मेहनत के धो सकेंगे. साथ ही आपको ऑटोमैटिक वैक्यूम क्लीनर मशीन के बारे में भी बताएंगे.

कैसा है डिशवाशर मशीन
डिशवाशर बर्तन धोनेवाली ऐसी मशीन है, जिसमें 8 प्लेस सेटिंग से लेकर 16 प्लेस सेटिंग के ऑप्शन होते हैं, जिससे आप एक साथ कई बर्तनों को धो सकते हैं. डिशवाशर बर्तनों के जिद्दी दाग या चिकनाई वाली कढ़ाई में लगी गंदगी को आसानी से हटा सकता है. इस मशीन का एक फायदा यह भी होता है कि इससे पानी की खूब बचत होती है. कम पानी से इस्तेमाल से ही ये बर्तनों को ऐसे चमका देता है, जिसमें आप उसमें अपना चेहरा भी देख सकते हैं.

क्या-क्या धो सकते हैं इससे
एक डिशवाशर में आप डिनर प्लेट, डेजर्ट प्लेट, सिंगल ग्लास, सूप का कटोरा, चाय का कप, चाकू, चम्मच और कांटे समेत कई बर्तनों की धुलाई कर सकते हैं.

एक अच्छा डिशवाशर आपको 20 से तीस हजार के अंदर मिल जाता है. डिशवाशर खरीदने के लिए आप ऑनलाइन या मार्केट जा सकते हैं.

Tech Tips: बरसात के मौसम में गूगल मैप्स के साथ कर रहे हैं यात्रा, तो ऐसे रहें सुरक्षित

बर्तन की सफाई के साथ एडवांस रोबो मॉप क्लीनर से कर सकते हैं सफाई
बर्तन की सफाई के साथ ही आप फर्श, फर्निचर, डेस्क और टेबल आदि की भी सफाई आसानी से कर पाएंगे. क्योंकि मार्केट में इस काम के लिए नया प्रोडक्ट आया है. इसे रोबो मॉप वैक्यूम क्लीनर का नाम दिया गया है. यह बहुत ही छोटे साइज़ में आता है, जिसका रखरखाव करना बहुत ही आसान है. इसे कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. यह मार्केट में अब तक उपलब्ध पुराने वैक्यूम क्लीनर के मुकाबले स्मार्ट तरीके से काम करता है.

रिमोट कंट्रोल समेत कई फीचर्स
इसमें जाइरोस्कोप नेविगेशन, गीली और सूखी सफाई, ऑटो-डॉकिंग का भी सुविधा देखने को मिलती है. यह किसी भी तरह के सरफेस पर काम कर सकता है. इसमें बैटरी भी लगी होती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर आप घंटों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही साथ इसे आप रिमोट कंट्रोल के जरिए इस्तेमाल में ले सकते हैं. क्योंकि इसमें मोबाइल ऐप एक्सेस भी मिलता है. यह ऑटोमैटिक काम करता है.

एक अच्छा रोबो वैक्यूम मैप आप 10 से 30 हजार के अंदर खरीद सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह अब कई जगह स्थानीय मार्केट में भी आ चुका है.

कहां से खरीदें
आगे हमने कुछ कंपनियों के नाम बता दिए, जहां से आप चाहे तो डिशवाशर और रोबो मॉप क्लीनर खरीद ले सकते हैं.

  • फ्लिपकार्ट
  • अमेजन
  • एलजी एलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया
  • रिलायंस डिजिटल
  • वोल्टास

डिशवाशर मशीन क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

डिशवाशर एक बर्तन धोने वाली मशीन है जो 8 से 16 प्लेस सेटिंग विकल्पों के साथ आती है। यह बर्तनों के जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकती है और पानी की बचत भी करती है, जिससे बर्तन चमकदार हो जाते हैं।

डिशवाशर मशीन में कौन-कौन से बर्तन धो सकते हैं?

आप डिनर प्लेट, डेजर्ट प्लेट, सिंगल ग्लास, सूप कटोरा, चाय का कप, चाकू, चम्मच और कांटे जैसे विभिन्न बर्तनों को धो सकते हैं।

रोबो मॉप क्लीनर क्या है और इसके क्या विशेषताएं हैं?

रोबो मॉप एक स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर है जो गीली और सूखी सफाई करने में सक्षम है। इसमें जाइरोस्कोप नेविगेशन, ऑटो-डॉकिंग और रिमोट कंट्रोल के साथ मोबाइल ऐप एक्सेस जैसी सुविधाएं होती हैं।

इन मशीनों की कीमतें क्या होती हैं?

एक डिशवाशर की कीमत 20,000 से 30,000 रुपये के बीच होती है, जबकि रोबो मॉप क्लीनर की कीमत 10,000 से 30,000 रुपये के बीच होती है।

इन मशीनों को कहां से खरीदा जा सकता है?

आप डिशवाशर और रोबो मॉप क्लीनर फ्लिपकार्ट, अमेज़न, एलजी एलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, रिलायंस डिजिटल, और वोल्टास जैसी कंपनियों से ऑनलाइन या स्थानीय मार्केट में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आया Samsung Galaxy F55 5G, ये फीचर्स भी दमदार

Exit mobile version