Divorce Mehndi Design: हिंदू धर्म में शादी को पवित्र बंधन माना जाता है. लेकिन समाज में हो रहे बदलावों की वजह से यह बंधन कई बार टूट जाता है. इस बीच एक महिला ने अपनी टूटी शादी की कहानी मेहंदी के जरिये बयां की है. इसमें शादी के बाद उसे नौकरानी समझे जाने, ससुरालवालों का साथ न मिलने और पराये घर को अपना घर समझने की गलती करने का जिक्र है. इस मेहंदी में अंत में लिखा है, आखिरकार तलाक हो गया. यह वीडियो मेहंदी आर्टिस्ट उर्वशी वोरा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तलाक और वैवाहिक समस्याओं पर समाज का ध्यान आकर्षित करता है. वीडियोज देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
तलाक मेहंदी के वीडियो में महिला ने अपनी शादी के बाद के कड़वे अनुभवों को बेहद भावनात्मक तरीके से साझा किया है. मेहंदी में महिला ने दिखाया कि शादी के बाद एक औरत की जिंदगी में कैसे बदलाव आते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि शादी के बाद बहु को अक्सर नौकरानी जैसा ट्रीट किया जाता है और जिस ससुराल को वह अपना समझकर जाती है, वहां उसे पराया महसूस कराया जाता है. इसके अलावा, पति का समर्थन न मिलने और लगातार झगड़ों की वजह से अंततः रिश्ता तलाक की ओर बढ़ जाता है. इस वीडियो के माध्यम से महिला ने अपनी टूटती शादी की कहानी साझा की, जिससे लोग उसके दर्द को समझते हुए उसे सांत्वना देते दिखे.
70 हजार की रेंज में आये Vivo X200 सीरीज स्मार्टफोन्स कैसे हैं?