9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Divorce Mehndi Design: महिला ने मेहंदी डिजाइन से बतायी शादी से लेकर तलाक तक की कहानी, वायरल हो रहा VIDEO

Divorce Mehndi Design Viral Video Social Media: सोशल मीडिया पर अब एक नया मेहंदी डिजाइन वायरल हो रहा है, जिसे तलाक मेहंदी कहा जा रहा है. इस मेहंदी में एक महिला ने अपनी टूटी शादी की कहानी को हाथों पर उकेरवाया है, जो तलाक के बाद की उसकी भावनाओं को दर्शाता है.

Divorce Mehndi Design: हिंदू धर्म में शादी को पवित्र बंधन माना जाता है. लेकिन समाज में हो रहे बदलावों की वजह से यह बंधन कई बार टूट जाता है. इस बीच एक महिला ने अपनी टूटी शादी की कहानी मेहंदी के जरिये बयां की है. इसमें शादी के बाद उसे नौकरानी समझे जाने, ससुरालवालों का साथ न मिलने और पराये घर को अपना घर समझने की गलती करने का जिक्र है. इस मेहंदी में अंत में लिखा है, आखिरकार तलाक हो गया. यह वीडियो मेहंदी आर्टिस्ट उर्वशी वोरा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तलाक और वैवाहिक समस्याओं पर समाज का ध्यान आकर्षित करता है. वीडियोज देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

तलाक मेहंदी के वीडियो में महिला ने अपनी शादी के बाद के कड़वे अनुभवों को बेहद भावनात्मक तरीके से साझा किया है. मेहंदी में महिला ने दिखाया कि शादी के बाद एक औरत की जिंदगी में कैसे बदलाव आते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि शादी के बाद बहु को अक्सर नौकरानी जैसा ट्रीट किया जाता है और जिस ससुराल को वह अपना समझकर जाती है, वहां उसे पराया महसूस कराया जाता है. इसके अलावा, पति का समर्थन न मिलने और लगातार झगड़ों की वजह से अंततः रिश्ता तलाक की ओर बढ़ जाता है. इस वीडियो के माध्यम से महिला ने अपनी टूटती शादी की कहानी साझा की, जिससे लोग उसके दर्द को समझते हुए उसे सांत्वना देते दिखे.

Free Aadhaar Update: मुफ्त में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन जल्द हो रही खत्म, फटाफट ऑनलाइन करा लें काम

70 हजार की रेंज में आये Vivo X200 सीरीज स्मार्टफोन्स कैसे हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें