Google Chrome के सेटिंग में कर ले ये छोटा सा काम, फालतू के Ads से नहीं होंगे परेशान
Google Chrome Tips: अगर आप भी गूगल क्रोम वेब ब्राउजर पर कुछ सर्च करते हैं और विज्ञापन से परेशान हो जाते हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं बस आपको अपने ब्राउजर के सेटिंग में छोटा सा बदलाव कर लेना है.
Google Chrome Tips: दुनिया में वेब ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जब भी आप गूगल क्रोम ब्राउजर पर कुछ सर्च करते हैं, तो आपको कई सारे विज्ञापन देखने को मिलते हैं. इस बीच जिस भी आर्टिकल को आप गूगल के क्रोम ब्राउजर पर पढ़ रहे होते हैं, फालतू के विज्ञापन आपके पढ़ने के अनुभव को खराब कर देता है.
इस बीच इस लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप बिना विज्ञापन के क्रोम पर आर्टिकल पढ़ सकते हैं. अगर आप क्रोम में ब्राउजिंग या फिर रीडिंग के दौरान बार-बार आने वाले विज्ञापन से परेशान है तो बता दें कि गूगल खुद इसका उपाय अपने यूजर्स को देता है. गूगल अपने ब्राउजर में एक ऐसी सेटिंग देता है जिससे आप अपने आर्टिकल में आने वाले विज्ञापन को रोक सकते हैं और बिना विज्ञापन दिखे किसी भी आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
कैसे एक्टिवेट करें रीडिंग मोड
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लें.
- फिर किसी आर्टिकल को सर्च करके ओपन करें जिसे आप पढ़ना चाहते हैं.
- ब्राउजर के राइट साइड में थ्री डॉट्स पर टैप करें.
- फिर मोर टूल्स के बटन पर क्लिक करें.
- फिर आपको एक लिस्ट मिलेगी जिसमें रीडिंग मोड दिखेगा. इसे ऑन कर लीजिए
- रीडिंग मोड ऑन करते ही एक नई विंडो ओपन होगी. यहां आपको वो आर्टिकल दिखाई देगा, जिसे आपने सर्च किया है.
- इस विंडो में ओपन आर्टिकल में एक भी विज्ञापन आपको नहीं दिखाई देगा.
Call Drop Issue: कहीं फोन कवर के कारण तो नहीं हो रहा कॉल ड्रॉप? जान लें ठीक करने का तरीका
Offline Google Maps: हो जाएं टेंशन फ्री, अब गूगल मैप्स के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं
Technology Trending Video