Down Down Down! भारत समेत कई देशों में यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम के ऐप पर नेटवर्क ठप

Down Down Down! ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी समस्याओं के बारे में सूचना देने के लिए एक्स, व्हाट्सऐप और अन्य ऑनलाइन मंचों का सहारा लिया.

By Rajeev Kumar | March 6, 2024 10:13 AM
an image

Down Down Down! जीमेल, यूट्यूब, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों के तमाम उपयोगकर्ताओं को मंगलवार को भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में अपने खातों के संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

गूगल और मेटा के अधीन संचालित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर उपयोगकर्ताओं के खाते अचानक ही निष्क्रिय नजर आने लगे. उन्हें इन खातों को खोलने पर अचानक ऐप बंद होने की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था. Facebook Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में डाउन, घंटेभर बाद बहाल हुई सर्विस

ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपनी समस्याओं के बारे में सूचना देने के लिए एक्स, व्हाट्सऐप और अन्य ऑनलाइन मंचों का सहारा लिया.

सोशल मीडिया नेटवर्क पर होने वाली गड़बड़ियों पर नजर रखने वाले मंच डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, गूगल और मेटा के विभिन्न ऐप में नेटवर्क खराब होने की समस्या भारतीय समयानुसार रात नौ बजे के आसपास दर्ज की गई थी. App Clip : बिना ऐप के देख सकेंगे Reels, Instagram पर आ रहा यह जबरा फीचर

रोबोज डॉटइन टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिलिंद राज ने पीटीआई-भाषा से कहा, मैंने खुद कई बार कोशिश की लेकिन मैं अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक खातों में लॉग-इन नहीं कर पाया. मुझे संदेह है कि यह एक वैश्विक साइबर हमला है.

उपयोगकर्ताओं की शिकायत है कि उन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल, यूट्यूब के खातों से लॉग-आउट कर दिया गया है और वे इनमें से किसी भी मंच का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. Facebook, Instagram डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी काफी पर्सनल इंफॉर्मेशन इनके पास

इस संबंध में फेसबुक और इंस्टाग्राम का संचालन करने वाली कंपनी मेटा के संचार निदेशक एंडी स्टोन ने कहा, हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं. वहीं जीमेल और यूट्यूब का संचालन करने वाली कंपनी गूगल की तरफ से तत्काल कोई जवाब नहीं मिला है.

Exit mobile version