12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सेना के लिए DRDO ने सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट बनाया, जानें खासियत

DRDO की डिफेंस मैटेरियल्स एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (DMSRDE), कानपुर द्वारा विकसित किया गया है और यह 7.62 x 54 R API (BIS 17051 का लेवल 6) गोला बारूद से बचाता है.

DRDO: रक्षा क्षेत्र में भारत को एक और सफलता हाथ लगी है, कानपुर स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की एक इकाई ने देश की सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट (bulletproof jacket) विकसित की है जो हाई डेंजर लेवल 6 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है.

मोबाइल विस्फोट की घटना गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बुलेटप्रूफ जैकेट एक नए डिजाइन दृष्टिकोण पर आधारित है जिसमें नई सामग्री के साथ-साथ नई प्रक्रियाओं का उपयोग किया गया है.

इसे DRDO की डिफेंस मैटेरियल्स एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (DMSRDE), कानपुर द्वारा विकसित किया गया है और यह 7.62 x 54 R API (BIS 17051 का लेवल 6) गोला बारूद से बचाता है.

अब बिना इंटरनेट के WhatsApp से शेयर हो जाएगी फोटो और वीडियो, टेस्टिंग जारी है

बयान में कहा गया है कि बुलेटप्रूफ जैकेट का हाल ही में चंडीगढ़ स्थित TBRL में BIS 17051-2018 के अनुसार सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.

आधिकारिक पोस्ट में लिखा गया है कि “DMSRDE, कानपुर ने स्वदेशी हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट (BPJ) को BIS के उच्चतम खतरा स्तर 6 के खिलाफ सुरक्षा के लिए सफलतापूर्वक विकसित किया है. यह मोनोलिथिक सिरेमिक में अपनी तरह की पहली जैकेट है जो 6 7.62×54 API गोलियों को रोक सकती है.”

Google Layoffs: सुंदर पिचाई ने गूगल के 20 और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें