16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Artwork के नाम पर 52.5 करोड़ में बिका दीवार पर टेप से चिपका यह केला

Duct Tape Banana Artwork: चीन के उद्यमी जस्टिन सन ने नीलामीघर में दीवार पर टेप से चिपकाये गए केले को 52.5 करोड़ रुपये में खरीदा. यह आर्टवर्क इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन द्वारा बनाया गया है.

Duct Tape Banana Artwork : न्यूयॉर्क में आयोजित एक नीलामी में दीवार पर डक्ट टेप से चिपकाये गए केले का आर्टवर्क लगभग 52.5 करोड़ रुपये में बिका है. इटैलियन आर्टिस्ट मॉरीजियो केतेलान के इस आर्टवर्क का टाइटल ‘कॉमेडियन’ है. इसका एक एडिशन साल 2019 में 1.01 करोड़ रुपये में बिका था. इसे खरीदने वाले क्रिप्टोकरेंसी ऑन्ट्रप्रेन्योर जस्टिन सन के अनुसार, वह यह केला खाने की सोच रहे हैं.

चर्चा का विषय

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, नीलामी के बाद यह केला दुनिया का सबसे महंगा फल बन गया है. 20 नवम्बर को आयोजित नीलामी में इस कलाकृति के लिए बोली तेजी से बढ़ी, जिससे आयोजक हैरान रह गए. क्रिप्टोकरेंसी प्लैटफॉर्म TRON के संस्थापक जस्टिन सन ने इस विचित्र कलाकृति को इसके अनुमानित मूल्य से चार गुना ज्यादा कीमत में खरीदा, जिससे यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया.

केला और डक्ट टेप का इस्तेमाल

यह आर्टवर्क पहली बार 2019 में मियामी के आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया गया था. बीते बुधवार को ताजे केले के साथ इसे फिर से नीलामी के लिए पेश किया गया. इसमें एक साधारण केला और डक्ट टेप का इस्तेमाल किया गया है. आर्टिस्ट मॉरीजियो केतेलान का कहना है कि यह कलाकृति समाज में हास्य और विडंबना को दर्शाती है. हालांकि, कई लोग इसे आर्ट के नाम पर मजाक मानते हैं और इसकी आलोचना भी करते हैं.

Air Purity Check: कितनी शुद्ध है आपके घर की हवा? ऐसे चेक करें AQI

Gmail यूजर्स को स्पैम से बचाएगा Google का धांसू फीचर, जानिए कैसे करता है काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें