12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआई की रेस में एलन मस्क, एक्स यूजर्स जल्द यूज कर सकेंगे Grok AI

Grok AI: आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक्स ऐप के जो प्लस मेंबर हैं, उन्हें Grok AI का एक्सेस पहले मिलेगा. इसका यूज करके यूजर्स अपने लिए सोशल मीडिया पोस्ट लिखवाने में मदद लें सकते हैं.

Grok AI वर्तमान समय को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की मौजूदा समय में एआई का वार चल रहा है. क्योंकि हरेएक कंपनी अपना – अपना एआई मॉडल तैयार कर रहा है. आपने हाल ही में देखा की मुकेश अंबानी ने भी चैटबोट हनुमान को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में एलन मस्क कैसे पीछे रहते. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब एलन मस्क ने भी Grok AI को लॉन्च करने का प्लानिंग बना लिया है. यह एआई आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में देखने को मिल जाएगा. हालांकि यह एआई चैटबॉट हरेक यूजर के लिए मौजूद नहीं हैं. इसे वहीं यूजर यूज कर सकते है, जो एक्स का सब्सक्रिप्शन लें रखें हैं. यह बिल्कुल चैटजीपीटी जौसा काम करता है. आप इसका यूज करके पोस्ट लिखवा सकते है साथ ही आप अपने मन में चल रहे सवालों का जवाब भी पा सकते हैं.

Grok AI से यूजर्स करा सकते हैं ये काम

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक्स ऐप के जो प्लस मेंबर हैं, उन्हें Grok AI का एक्सेस पहले मिलेगा. इसका यूज करके यूजर्स अपने लिए सोशल मीडिया पोस्ट लिखवाने में मदद लें सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी सेलेब्रिटी या किसी भी फेमस इंसान के बारे इस एआई से जानकारी लें सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स अपने सवालों का भी जवाब पूछ सकते हैं. अब देखना यह होगा कि एलन मस्क का यह Grok AI कितना सफल रहता है. आपको यह भी बता दें कि मार्केट में बहुत सारे एआई चैटबॉट टूल मौजूद है. इनमें से तो बहुत सारे ऐसे टूल हैं जिसका यूज यूजर्स फ्री में कर स कते हैं.

1. Grok AI क्या है?

Grok AI एलन मस्क द्वारा लॉन्च किया गया एक एआई चैटबॉट है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपयोग किया जा सकेगा.

2. Grok AI का उपयोग कौन कर सकता है?

यह एआई चैटबॉट केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो एक्स का सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं, विशेष रूप से प्लस मेंबर के लिए.

3. Grok AI के माध्यम से यूजर्स क्या कर सकते हैं?

यूजर्स Grok AI का उपयोग करके सोशल मीडिया पोस्ट लिखवा सकते हैं, सेलिब्रिटी या अन्य फेमस लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं

4. Grok AI की तुलना अन्य एआई टूल्स से कैसे की जा सकती है?

मार्केट में कई अन्य एआई चैटबॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ मुफ्त में उपयोग किए जा सकते हैं, जबकि Grok AI एक्स के सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए विशेष है.

5. क्या Grok AI सफल होगा?

यह देखना दिलचस्प होगा कि एलन मस्क का Grok AI बाजार में कितना सफल होता है, खासकर जब पहले से कई अन्य एआई टूल्स मौजूद हैं.

Also Read: AI की दुनिया में चैटबॉट ‘हनुमान’ की होगी एंट्री, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, Jio ब्रेन पर भी हो रहा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें