एलन मस्क लाए नया X TV ऐप, YouTube की बढ़ी टेंशन
X TV App: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के मालिक एलन मस्क एक्स टीवी ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.
X TV App: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने आज यानी 3 सितंबर को X TV ऐप के बीटा वर्जन को लॉन्च कर दिया है. एलन मस्क का यह ऐप एंड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध हो गया है. एलन मस्क के इस X TV ऐप को लेकर बहुत पहले से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ था.
अब तक के आए रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस ऐप को लॉन्च करके गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) को टक्कर देना चाहती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऐप दुनियाभर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
एक्स TV ऐप का बीटा वर्जन फिलहाल एंड्रॉयड TV पर लाइव है. यह LG, अमेजन फायर TV और गूगल TV पर उपलब्ध है और जल्द ही इसमें और भी चीजें ऐड की जाएंगी. गूगल प्ले स्टोर, LG स्टोर और अमेजन स्टोर का उपयोग करने वाले कुछ यूजर्स ही वर्तमान में इसे डाउनलोड कर पा रहे हैं पर, आने वाले दिनों सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इस X TV ऐप के फीचर्स के बारे में आने वाले दिनों में और अधिक जानकारी उपलब्ध होगी.
Elon Musk: एलन मस्क को ब्राजील के जज ने सिखाया ऐसा सबक, जीवन भर रखेंगे याद
Chin Tapak Dum Dum का मतलब क्या है? कहां से आया यह ट्रेंड और इंटरनेट पर कैसे हुआ वायरल?