Elon Musk ने शेयर किया Optimus का नया वीडियो, यूजर्स ने कहा ये है जो बाइडेन का वॉक…

Elon Musk Optimus Humanoid Robot: मस्क ने Humanoid का एक और वीडियो शेयर किया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रोबोट प्रयोगशाला के चारों ओर घूम रहा है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 25, 2024 4:23 PM
an image

Elon Musk Optimus Humanoid Robot: इन दिनों एलन मस्क टेक दुनिया में टॉप पर बने रहने के लिए एआई रोबोट को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने Tesla Optimus Humanoid Robot का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें साफ तैर पर देखा गया था कि एक रोबोट कैसे टी-शर्ट को फोल्ड करके अरेंज कर रहा था. फिर उसके बाद एलन मस्क नें ब्रेन चीप के लेकर एक एनाउंसमेंट किया, जिसमें फोन को कंट्रॉल करने या फिर फोन को चलाने के लिए उंगलियों की जरुरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ आपके सोचने मात्र से आपका फोन चलने लगेगा. फिर मस्क ने एक और ऑप्टिमस रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफर्म X ( पुराना नाम ट्विटर ) पर शेयर किया, जिसमें एक Optimus Humanoid Robot वॉक कर रहा था. मस्क ने उस वीडियो को “Going for a walk with Optimus” कैप्शन के साथ शेयर किया किया था. अब एलन मस्क ने Humanoid Robot का एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रोबोट प्रयोगशाला के चारों ओर घूम रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें एलन मस्क ने इस वीडियो को “Optimus strolling around the lab” कैप्शन के साथ शेयर किया है.

यहां देखे वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स पर यूजर्स इस वीडियो को लेकर अलग – अलग तरीके से रिएक्ट कर रहें है. एक ने तो इस वीडियो को लेकर लिखा ऐसा लग रहा है जैसे जो बाइडेन वॉक कर रहे है. हालांकि आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट में लो लैटेंसी और हाई फिडिलिटी टेलीऑपरेशन सिस्टम फीचर मिलता है. इसके अलावा इसमें AI ट्रेनिंग डेटा फीड किया जाता है, जिसके आधार पर यह फंक्शन करता है. इसके पहले एलन मस्क ने एक और Optimus Humanoid Robot को शेयर किया था. आपको जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि इस पोस्ट को लिखने समय तक इस वीडियो को 9.6 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका हैं.

1. Tesla Optimus Humanoid Robot क्या है?

Tesla Optimus Humanoid Robot एलन मस्क द्वारा विकसित एक एआई रोबोट है, जो मानव जैसी गतिविधियाँ कर सकता है, जैसे टी-शर्ट को फोल्ड करना और अरेंज करना.

2. Optimus Humanoid Robot का हाल ही में कौन सा वीडियो वायरल हुआ?

एलन मस्क ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें Optimus Humanoid Robot लैब के चारों ओर चलता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल हुआ है.

3. Optimus रोबोट में कौन सी तकनीकी विशेषताएं हैं?

Optimus रोबोट में लो-लेटेंसी और हाई फिडिलिटी टेलीऑपरेशन सिस्टम के साथ-साथ AI ट्रेनिंग डेटा का उपयोग किया गया है, जिससे यह विभिन्न कार्यों को कर पाता है.

4. लोगों ने वीडियो पर कैसे प्रतिक्रिया दी?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. किसी ने इसे मजाक में जो बाइडेन के चलने जैसा बताया.

5. वीडियो को कितने लोगों ने देखा?

इस वीडियो को 9.6 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है.

Also Read: Elon Musk ने शेयर किया Optimus रोबोट का नया VIDEO, इसे चलता-फिरता देख आप कहेंगे- Just Looking Like A Wow!

Exit mobile version