Elon Musk के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) पर शानदार ऑफर आया है. इसमें यूजर्स को फ्री में ब्लू टिक मिलेगा. एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है, तब से ही उन्होंने ब्लू टिक को फ्री में देना बंद कर दिया.
एक्स का खास ऑफर
एलन मस्क ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की. इसका मंथली और एन्युअल प्लान है. मौजूदा समय में कंपनी 3 तरह के प्लान पेश करती है. इसमें बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस हैं. इस बीच एक्स प्लैटफॉर्म पर एक खास ऑफर लिस्टेड है. इसमें बताया है कि कोई भी प्रीमियम और प्रीमियम प्लस का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं.
एक्स के प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान्स
प्रीमियम का एन्युअल प्लान 6,800 रुपये और मंथली 650 रुपये का है. वहीं, प्रीमियम प्लस का एन्युअल प्लान 18,300 रुपये है और मंथली प्लान की कीमत 1,750 रुपये है. एक्स प्लैटफॉर्म में बहुत ज्यादा ऐड्स दिखाये जाते हैं. इसके अलावा, सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को ऐड फ्री एक्सपीरिएंस, ब्लू टिक और कमाई करने का मौका मिलता है.
विज्ञापन बंद कर सकते हैं यूजर्स
एक्स प्लैटफॉर्म की तरफ से महंगे प्लान को मुफ्त में एक्सपीरिएंस करने को मिलेगा. इसमें यूजर्स विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं. बड़े पोस्ट और मीडिया स्टूडियो का फायदा उठा सकते हैं. प्रीमियम और प्रीमियम प्लस के अंदर यूजर्स को ग्रॉक 2 एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल करने को मिलेगा.
14 दिनों का मुफ्त ट्रायल
एक्स के प्रीमियम और प्रीमियम प्लस के अंदर यूजर्स को 14 दिनों का मुफ्त ट्रायल मिलेगा, जो शुरुआत के दिनों पर लागू होगा. प्रीमियम और प्रीमियम प्लस के ट्रायल वर्जन को कभी भी कैंसिल कर सकते हैं. 14 दिनों के ट्रायल के बाद प्लान के फीस की रकम बैंक खाते से कट जाएगी.
Starlink: एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्लान से क्यों चिढ़े हैं जियो और एयरटेल?
5000 रुपये हर घंटे कमाने का मौका दे रहे Elon Musk, हिंदी में xAI के लिए करना है काम