Fake Call Alert: फोन पर ठग दे रहे मोबाइल कनेक्शन काटने का झांसा, सरकार ने किया सावधान

Fake Call Alert: इससे पहले दूरसंचार विभाग ने दूसरे देशों के मोबाइल नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल के बारे में एडवाइजरी जारी की थी. इस प्रकार के कॉल +92 आदि कोड से शुरू होते हैं.

By Rajeev Kumar | May 15, 2024 3:16 PM
an image

Fake Call Alert : दूरसंचार विभाग ने लोगों को उनके मोबाइल कनेक्शन काटने की धमकी देने वाले फर्जी कॉल को लेकर आगाह किया है. दूरसंचार विभाग ने इससे पहले, दूसरे देशों के मोबाइल नंबरों से व्हाट्सऐप कॉल के बारे में एक सलाह जारी की थी. इस प्रकार के कॉल +92 आदि जैसे कोड से शुरू होते हैं. ये कॉल ऐसे लगता है कि किसी सरकारी अधिकारी ने किया है और इससे लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है.

विभाग ने एक बयान में कहा, दूरसंचार विभाग ने लोगों के लिए सलाह जारी की है. इसमें नागरिकों को फर्जी कॉल नहीं लेने की सलाह दी गई है. इस प्रकार के कॉल करने वाले उनके मोबाइल नंबर को बंद करने की धमकी देते हैं या यह कहते हैं कि उनके मोबाइल नंबर का कुछ अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा है.

ALERT: ‘आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा’, ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान

ALERT: क्या आपको भी इंटरनेशनल नंबरों से आ रहे कॉल? सरकार ने किया आगाह

परामर्श में कहा गया है कि साइबर अपराधी ऐसी कॉल के जरिये साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने या व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.

बयान में कहा गया है, दूरसंचार विभाग/ट्राई अपनी ओर से किसी भी व्यक्ति को ऐसे कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है. लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध धोखाधड़ी वाले कॉल के बारे में संचार साथी पोर्टल की चक्षु पर सूचना देने की सलाह दी है.

दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट साइबरक्राइम डॉट गॉव डॉट इन पोर्टल पर रिपोर्ट करने की सलाह दी है.

DoT ने मोबाइल धोखाधड़ी पर कसी नकेल, काट डाले 1.66 करोड़ कनेक्शन

Call Drop: अगर आपके साथ भी होती है कॉल ड्रॉप की समस्या, तो आप अकेले नहीं हैं; पढ़ें TRAI की यह रिपोर्ट

Exit mobile version