iPhone मंगा रहे ऑनलाइन, तो जरा सावधानी से; कहीं नकली फोन न चिपका दे कोई

Fake iPhone Delivered Online: एक शख्स ने अपने साथ हुए धोखे की घटना एक्स पर शेयर की. यूजर ने कहा कि उसने एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से आईफोन 15 मंगाया, जो नकली निकला.

By Rajeev Kumar | May 15, 2024 11:52 AM
an image

Fake iPhone Delivered Online: आजकल लोग जरूरत की कई सारी चीजें ऑनलाइन ही मंगाना पसंद कर रहे हैं. सही भी है, अगर एक ही जगह पर आपको मनचाहे प्रोडक्ट की वेरायटी, अच्छी कीमत और बढ़िया ऑफर मिल जाए, तो कोई बाजार की खाक क्यों छाने?

ऑनलाइन शॉपिंग ने हमें घर बैठे मनपसंद चीज की डोर स्टेप डिलीवरी पाने की सहूलियत दी है. लेकिन इसके साथ ही ठगी के मामले भी बढ़े हैं. आप भी खबरों में कभी फोन की जगह साबुन की डिलीवरी, तो कभी किसी नकली प्रोडक्ट की डिलीवरी की खबरें जरूर देखते और सुनते होंगे. ऐसा ही एक मामला आईफोन को लेकर सामने आया है.

Holi Sale में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी तक पर बंपर छूट, सस्ते में कीजिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की खरीदारी

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के एक कस्टमर ने हाल ही में हुई अपने साथ हुए धोखे की घटना सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. यूजर ने कहा है कि उसने ई-कॉर्मस साइट अमेजन से आईफोन 15 ऑर्डर किया था, और जब उसकी डिलीवरी मिली तो वह नकली निकल गया. यूजर ने इस प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसकी स्क्रीन पर लिखा था कि इस फोन पर आइफोन के लिए ऐपल का फोटोज ऐप काम नहीं कर रहा है.

Fake iphone delivered online

सोशल मीडिया एक्स के अपने हैंडल पर यूजर ने लिखा कि अमेजन ने उसे एक नकली आईफोन 15 डिलीवर किया. यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया कि इसके सेलर के नाम की जगह अपारियो लिखा है. इसे अमेजन चॉइस के साथ टैग किया गया है. बॉक्स में कोई केबल नहीं है. टोटल डब्बा है ये. यूजर ने सोशल मीडिया के जरिये यह पूछा है कि क्या किसी को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है?

iPhone 15 और 15 Plus पर यहां मिल रही धमाकेदार छूट, अभी लपक लें डील

फिर क्या था? देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद तो अमेजन को जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ गया. अमेजन हेल्प ने यूजर की इस पोस्ट पर अपने जवाब में लिखा- हमें अफसोस है कि आपको पैकेज में गलत प्रोडक्ट मिला. कृपया अपना डीटेल हमारे लिंक पर डालें. हम 6-12 घंटे के भीतर आपको अपडेट के साथ जवाब देंगे.

Exit mobile version