23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honor 90 5G की पहली सेल आज, बायर्स को मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी

Honor 90 5G आज भारत में 5000 रुपये की तत्काल छूट के साथ सेल के लिए अवेलेबल कराया जा रहा है. यह नया स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी, 200MP अल्ट्रा-क्लियर कैमरा और Adreno 644 GPU के साथ आता है. चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत, फीचर्स और इसपर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Honor 90 5G Sale Starts Today: भारत में Honor 90 5G स्मार्टफोन की सेल आज से शुरू होने जा रही है. इस शुरूआती सेल के दौरान ग्राहकों के पास मौका है इस स्मार्टफोन पर तकरीबन 10 हजार रुपये तक की बचत करने का. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 14 सितम्बर के दिन भारत में लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन अपने चिकने और आकर्षक डिज़ाइन, जबरदस्त डिस्प्ले और कमाल की बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है. बता दें इस स्मार्टफोन के बैक साइड पर आपको ग्लास डिजाइन देखने को मिल जाता है और यह पॉलीकार्बोनेट फ्रेम के साथ आता है. हालांकि, इस स्मार्टफोन के कैमरे में लॉ लाइट और OIS सपोर्ट नहीं दिया गया है. Honor 90 भारत में काफी हद तक क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ आता है, लेकिन Honor बेहतर सॉफ्टवेयर सपोर्ट दे सकता था. बता दें यह स्मार्टफोन समग्र रूप से काफी अच्छा प्रदर्शन प्रदान करता है, लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें और भी बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिल सकता था. ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इसके प्राइस, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जान लें. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को विस्तार से जानते है.

Honor 90 5G Specifications

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया है. यह एक 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हैं और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह डिस्प्ले 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, नजर डालें इसके स्टोरेज ऑप्शंस पर तो इसमें आपको 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है. इस स्मार्टफोन में आपको टर्बो रैम का भी सपोर्ट मिल जाता है. इस फीचर की मदद से आप रैम को 7GB तक बढ़ा सकते हैं.

Also Read: iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S23 Ultra: प्रीमियम सेगमेंट में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट? यहां जानें
Honor 90 5G Cameraand other Features

अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो बता दें Honor 90 में आपको 200MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिल जाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 50MP का शूटर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और 66W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. सॉफ्टवेयर के लिहाज से अगर देखा जाए तो यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 के साथ आता है और MagicOS 7.1. पर बेस्ड हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 2 साल तक सॉफ्टवेयर और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.

Honor 90 5G Sale and Offers

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें, Honor 90 को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत तय की गयी थी. जबकि, इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Honor 90 की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है. फर्स्ट सेल के मौके पर Honor अपने नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है. कंज्यूमर्स को इस स्मार्टफोन के साथ 30W टाइप-C चार्जर भी फ्री में दिया जाएगा. लॉन्च के समय घोषित ऑफर में 5,000 रुपये कीमत के मुफ्त TWS बड्स शामिल थे लेकिन कंपनी ने अब इसे डिस्काउंट में बदल दिया है.

Also Read: iPhone यूजर्स को आज से मिलेगा iOs 17 का सपोर्ट, क्या आपका स्मार्टफोन है इस लिस्ट में शामिल ? यहां जानें
Honor 90 5G Bank Offers

ऊपर बताये गए ऑफर्स के अलावा, ICICI बैंक और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स 3,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. यह ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी लागू है. स्मार्टफोन के साथ बायर्स को 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर किसी भी अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड या बजाज फिनसर्व कार्ड पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें