CEO की सैलरी 200 करोड़… सुनकर उड़ गए न होश
FirstCry CEO Salary Drop: जब से यह आंकड़ा सामने आया है, लोग यह जानकर हैरान हो रहे हैं कि क्या किसी की सैलरी 200 करोड़ रुपये हो सकती है!
FirstCry CEO Supam Maheshwari Salary Drop: अप्रैल का महीना बीत चुका है. आमतौर पर यह महीना अप्रेजल का होता है, लेकिन मंदी ने कुछ और हाल कर दिया है. जहां कुछ कंपनियों में छंटनी भी हो रही है, वहीं कुछ कंपनियां कॉस्ट कटिंग के नाम पर वेतन कटौती का तरीका भी अपना रही हैं.
इसी क्रम में आईपीओ बॉन्ड और चाइल्ड केयर ई-काॅमर्स कंपनी फर्स्टक्राई (FirstCry) के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ सुपम महेश्वरी के वित्त वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों के लिए मासिक वेतन में 49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.61 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई है.
ALERT: गूगल क्रोम यूजर्स हो जाएं सावधान, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
WhatsApp में आया मेटा AI चैटबॉट, यहां जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
Viral Video: गर्मी से राहत पाने का ऐसा जुगाड़ देख सिर पीट लेंगे आप
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) से सामने आया है. बताते चलें कि 31 दिसंबर, 2023 तक नौ महीनों के लिए माहेश्वरी का कुल वेतन 77.5 करोड़ रुपये था, जो पूरे वित्त वर्ष 23 के लिए 200.7 करोड़ रुपये से कम है.
जब से यह आंकड़ा सामने आया है, लोग यह जानकर हैरान हो रहे हैं कि किसी की सैलरी 200 करोड़ रुपये कैसे हो सकती है. इनके अलावा, कंपनी के को-फाउंडर संकेत हट्टीमट्टूर के वेतन में भी कमी दर्ज की गई है. उन्हें इसी अवधि के दौरान 8.33 करोड़ रुपये मिले, जबकि वित्त वर्ष 23 में उन्हें 18.57 करोड़ रुपये मिले थे.
इन भुगतानों में शॉर्ट टर्म एंप्लॉयमेंट बेनिफिट और शेयर बेस्ड पेमेंट एक्योरल भी शामिल है. इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए अप्लाई करने से पहले सुपम महेश्वरी ने कंपनी के 6.2 मिलियन शेयर बेच दिये थे. मौजूदा समय में उनके पास फर्स्टक्राई का 28,893,347 इक्विटी शेयर (5.94% हिस्सेदारी) है.
सुपम महेश्वरी की सैलरी में इतनी बड़ी गिरावट का क्या कारण है?
सुपम महेश्वरी की सैलरी में 49 प्रतिशत की गिरावट मंदी और कॉस्ट कटिंग के कारण आई है, जो कई कंपनियों में देखी जा रही है।
सुपम महेश्वरी की वर्तमान मासिक सैलरी क्या है?
सुपम महेश्वरी की मासिक सैलरी अब 8.61 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष में 77.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है।
क्या अन्य कंपनी के अधिकारियों की सैलरी में भी कमी आई है?
हाँ, कंपनी के को-फाउंडर संकेत हट्टीमट्टूर की सैलरी में भी कमी आई है। उन्हें इस अवधि के दौरान 8.33 करोड़ रुपये मिले हैं, जो पिछले वित्त वर्ष में 18.57 करोड़ रुपये से कम है।
सुपम महेश्वरी के पास फर्स्टक्राई में कितनी हिस्सेदारी है?
सुपम महेश्वरी के पास फर्स्टक्राई में 5.94% हिस्सेदारी है, जिसमें 28,893,347 इक्विटी शेयर शामिल हैं।
क्या सुपम महेश्वरी ने अपने शेयर बेचे हैं?
हाँ, सुपम महेश्वरी ने IPO के लिए अप्लाई करने से पहले कंपनी के 6.2 मिलियन शेयर बेच दिए थे।