Flipkart ने बंगाल में नया ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर खोला

Flipkart ने बयान में बताया कि किराना आपूर्ति केंद्र लगभग 1.13 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला है. यहां से प्रतिदिन लगभग एक लाख इकाइयों की आपूर्ति की जा सकती है.

By Rajeev Kumar | February 26, 2024 11:25 PM
an image

प्रमुख ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट ने पश्चिम बंगाल में अपना चौथा किराना आपूर्ति केंद्र खोला है. कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की. कंपनी ने बयान में बताया कि कोलकाता से लगभग 340 किलोमीटर दूर मालदा में स्थित किराना आपूर्ति केंद्र लगभग 1.13 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला है. यहां से प्रतिदिन लगभग एक लाख इकाइयों की आपूर्ति की जा सकती है. Best Deal : 44 हजार वाला गूगल का यह जबरा फोन यहां मिल रहा 18 हजार रुपये में
बयान के अनुसार, यहां से बरहामपुर, मालदा, सिलीगुड़ी और उत्तरी बंगाल पट्टी और भागलपुर, देवघर, मुंगेर, पूर्णिया, रामपुरहाट और सहरसा जैसे झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में प्रतिदिन 7,000 से अधिक ऑर्डर की आपूर्ति की जा सकेगी. Flipkart से अपने फोन को करिए रिचार्ज, मिलेगगा बंपर डिस्काउंट, जानें यहां
कंपनी ने कहा कि केंद्र से 700 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे. केंद्र हजारों स्थानीय विक्रेताओं, एमएसएमई और छोटे किसानों के लिए राष्ट्रव्यापी बाजार में प्रवेश प्रदान करेगा. Motorola के इस फोन की कीमत बड़ा कमाल, फीचर्स बेमिसाल, Flipkart पर लूट लो ऑफर
पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने फ्लिपकार्ट के चौथे किराना पूर्ति केंद्र को शुरू करने के फैसले का स्वागत किया. (पीटीआई भाषा से) Nothing Phone 2 पर मिल 5 हजार का बंपर डिस्काउंट, ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा

Exit mobile version