Republic Day Sale: 12000 रुपये कम में मिल रहा iPhone 16, ये डील हो न जाए मिस

Flipkart Republic Day Sale: यह सेल iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स खरीदने का एक शानदार मौका हो सकता है. उन ग्राहकों के लिए यह मौका और भी खास हो सकता है, जो लेटेस्ट आईफोन की खरीद पर आकर्षक छूट और अतिरिक्त ऑफर्स के बेनिफिट्स पाने की ख्वाहिश रखते हैं.

By Rajeev Kumar | January 17, 2025 11:14 PM
an image

Republic Day Sale iPhone 16 Offers: फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी है. इस सेल को मॉन्युमेंटल सेल का भी नाम दिया गया है. यह सेल 19 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में iPhone 16 सीरीज पर बड़ी छूट दी जा रही है. iPhone 16 (128GB) अब 67,999 रुपये में उपलब्ध है, जो इसकी ओरिजिनल कीमत 79,999 से पूरे 12,000 रुपये कम हो गई है.

ध्यान रहे, सेल में बदल भी सकता है ऑफर

आईफोन 16 पर छूट इतनी ही नहीं है. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके यूजर्स अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट भी हासिल कर सकते हैं. iPhone खरीदने वालों के लिए यह ऑफर और भी आकर्षक हो जाता है. हालांकि, फ्लिपकार्ट अपनी फेस्टिव सेल के दौरान प्रॉडक्ट्स की कीमतें बदलता रहता है, ऐसे में यह बात पक्के तौर पर नहीं कही जा सकती है कि यह ऑफर पूरे सेल के दौरान रहेगा या बदल जाएगा.

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर भी शानदार डिस्काउंट

iPhone 16 Pro अब अपनी मूल कीमत 1,19,900 रुपये से 7,000 रुपये कम में, यानी 1,12,900 रुपये में उपलब्ध है. ध्यान रहे कि यह छूट केवल सफेद रंग के वेरिएंट पर लागू है, जबकि अन्य रंगों की कीमतें थोड़ी अधिक हो सकती हैं. इसके अलावा, कुछ बैंक कार्ड्स पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है, जिससे इसकी कीमत और कम हो जाएगी.

iPhone 16 सीरीज खरीदने का शानदार मौका!

ऐपल आईफोन 16 सीरीज का सबसे टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max अब 1,37,900 रुपये में उपलब्ध है. पिछले साल सितंबर में लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,44,900 रुपये थी. इस तरह यह मॉडल 7,000 रुपये की छूट पर मिल रहा है. यह सेल iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स खरीदने का एक शानदार मौका हो सकता है. उन ग्राहकों के लिए यह मौका और भी खास हो सकता है, जो लेटेस्ट आईफोन की खरीद पर आकर्षक छूट और अतिरिक्त ऑफर्स के बेनिफिट्स पाना चाहते हैं.

iPhone 16 के फीचर्स कैसे हैं?

लेटेस्ट ऐपल आईफोन यानी iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन बायोनिक ए18 चिपसेट से लैस है. इसके साथ ही हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा मिलता है, जिसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है.

Apple ने नये फीचर्स और बग फ्री एक्सपीरिएंस के साथ रिलीज किया iOS 18.2.1 Update

iPhone 17 में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही Apple, पुराना मॉडल भी होगा रिप्लेस

Exit mobile version