Flipkart Sale: आपका भी लंबे समय से आइफोन खरीदने का सपना अधूरा रह गया है, तो अब यह सपना सच होने वाला है. आपके आइफोन खरीदने के सपने को सच करने में फ्लिपकार्ट सेल की अहम भूमिका होने वाली है. ऐसा इसलिए, क्योंकि एक तो बजट 2024 में मोबाइल फोन और चार्जर पर कस्टम ड्यूटीज को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है, जिससे मोबाइल फोन्स के दाम कम कर दिए गए हैं और इसका असर आइफोन पर भी देखने को मिला है.
आइफोन्स की कीमतों में 3,000 से 6,000 हजार की कटौती की गई है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट iPhone Days सेल लेकर आया है. इस सेल में आइफोन 13, 14 और 15 पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आइफोन के कौन से मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि iPhone Days सेल 4 अगस्त को खत्म हो जाएगी.
iPhone के कौन से मॉडल पर मिल रहा डिस्काउंट ?
1. iPhone Days सेल में iPhone 12 को आप 39,499 रुपये में खरीद पाएंगे. आमतौर पर इसकी कीमत 49,999 रुपये रहती है.
2. 69,900 के आइफोन 14 मॉडल को 58,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं इसबार आइफोन के टॉप मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
3. 1,59,900 रुपये वाले iPhone 15 pro max को 1,39,900 रुपये में खरीद पाएंगे. अगर सबसे किफायती आइफोन मॉडल की बात करें तो iPhone 14 plus है.
4. iPhone 14 plus की डील प्राइस 57,499 रुपये है.
इसके अलावा एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड पर 4,500 रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट दी जा रही है. जिसके कारण आप इसे 52,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
आईफोन्स की मासिक ईएमआई कितनी है?
इन सारे आइफोन मॉडल्स पर फ्लिपकार्ट के इस सेल में ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जिससे आप महीने के किस्त पर आइफोन के टॉप मॉडल को खरीद पाएंगे. अगर आप आइफोन के किसी भी मॉडल पर मंथली ईएमआई कैलकुलेट करना चाहते हैं तो आप प्रभात खबर के पेज पर जाकर ईएमआई कैलकुलेटर को ओपन कर महीने के ईएमआई का पता लगा सकते हैं.
सबसे अच्छा iPhone कौन सा है?
आइफोन 12, आइफोन 13, आइफोन 14 और आइफोन 15 में सबसे अच्छा iPhone की बात करें तो iPhone 14 plus सबसे अच्छा है. इसकी कीमत भी है और फीचर्स भी अच्छे हैं.
Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर चल रहा iPhone Days सेल, इतनी कीमत पर घर लाएं iPhone 14 Plus
भारत में iPhone की कीमतों में बड़ी कटौती, अब सिर्फ इतनी कीमत पर खरीद सकेंगे आइफोन के टॉप मॉडल्स
Flipkart Sale: 30 हजार से कम में मिल रहा iPhone 14 Plus, जानें एक्सचेंज ऑफर और डील