WATCH: मॉडर्न प्रॉब्लम का ये है मॉर्डन सॉल्यूशन, विदेशी महिला का Viral Video देख आप भी मानेंगे बात

Viral Video: वीडियो में एक विदेशी महिला एक मॉर्डन प्रॉब्लम और उसके लिए मॉर्डन सॉल्यूशन की बात कर रही है. आप भी देखिए

By Rajeev Kumar | January 21, 2025 11:53 PM

WATCH Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, और इस समय एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक महिला बताती है कि वह विदेशी पर्यटकों से “मैम प्लीज, वन फोटो प्लीज” की लगातार मांग से परेशान हो गई थी. इसके बाद उसने एक अनोखा सॉल्यूशन निकाला. महिला ने एक पेपर पर लिखा, “एक सेल्फी के लिए 100 रुपये” और इसे दिखाकर यह संदेश दिया कि जो भी सेल्फी लेना चाहे, उसे 100 रुपये देने होंगे. इस तरह, जो लोग सेल्फी नहीं लेना चाहेंगे, वे मना कर देंगे, और जो लोग लेंगे, उनका फायदा महिला को होगा.

वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट ‘angelinali777’ से पोस्ट किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा गया है, “अब हम खुश हैं. भारतीय लोग विदेशियों के साथ फोटो लेते हैं, और विदेशी लोग परेशान नहीं हैं क्योंकि उन्हें सेल्फी के बदले पैसे मिल रहे हैं.” वीडियो को 94 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट्स में यूजर्स ने महिला की पहल को सराहा, एक यूजर ने कहा, “तुमने असली बिजनेस खोज लिया,” जबकि दूसरे ने लिखा, “तुमने सिस्टम हैक कर लिया.”

IITian Baba अभय सिंह का डांस वीडियो वायरल, Maha Kumbh शिव भजन पर झूमे

WATCH: बाबा रामदेव ने बिहार के टार्जन के साथ लगायी रेस, फिटनेस की तारीफ में कही यह बात

Next Article

Exit mobile version