29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Maps Fuel Saving Feature : गूगल मैप से जुड़ा फ्यूल सेविंग फीचर, ऐसे बचाएं हजारों रुपये

How To Use Google Maps Fuel Saving Feature - गूगल मैप का यह फीचर फ्यूल या एनर्जी का एक अंदाजा देता है यानी एक रूट पर आपका कितना फ्यूल खर्च होने वाला है. गूगल मैप इसका अंदाजा इस रूट पर मौजूद ट्रैफिक और रोड की कंडीशन पर लगाता है.

Google Maps Fuel Saving Feature : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो अब गूगल मैप्स का फ्यूल सेव‍िंग फीचर आपके बहुत काम आने वाला है. इस फीचर को ऑन करने के बाद गूगल मैप्स फ्यूल बचाने में आपकी मदद करेगा. फ्यूल बचने का सीधा मतलब है पैसों की बचत. जो लोग खुद के वाहन से ट्रैवल करते हैं, उन लोगों के लिए Google Maps का फ्यूल सेविंग फीचर किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. यह फीचर अब तक केवल कुछ ही देशों में उपलब्ध था और अब इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ऐप में जोड़ा जा रहा है. इस फीचर को कैसे ऑन करना है? आइए जानते हैं-

गूगल मैप का अब तक लोग इस्तेमाल नेविगेशन के लिए करते थे, लेकिन अब एक नया फीचर भी इसमें ऐड होने जा रहा है. दरअसल, समय के साथ गूगल कई फीचर्स को ऐप में ऐड कर चुका है. इसी लिस्ट में फ्यूल सेविंग फीचर भी शामिल था. हालांकि, पहले यह फीचर सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध था. सितंबर 2022 में इसे ऐड किया गया था. कनाडा, अमेरिका और यूरोप के बाद आखिरकार अब भारत में भी इस फीचर को शुरू कर दिया गया है.

Also Read: Google ने किया ऐलान! नये साल की शुरुआत के साथ बंद होंगी ये सर्विसेज

गूगल मैप का फ्यूल सेविंग फीचर ऐसे करता है काम

गूगल मैप का यह फीचर फ्यूल या एनर्जी का एक अंदाजा देता है यानी एक रूट पर आपका कितना फ्यूल खर्च होने वाला है. गूगल मैप इसका अंदाजा इस रूट पर मौजूद ट्रैफिक और रोड की कंडीशन पर लगाता है. इसके बाद, एक दूसरा रूट भी दिया जाता है और बताया जाता है कि इस पर कितना ट्रैफिक है, कितना फ्यूल लगेगा. जबकि, ये अलग रूट होता है. अब यह यूजर पर निर्भर करता है कि वह किसे फॉलो करना चाहता है. अगर आप इस फीचर को बंद कर देंगे, तो इसके बाद मैप एक ही रूट दिखायेगा, जिसे यूजर फॉलो कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद फ्यूल और एनर्जी रेकमेंडेशन नहीं दी जाएगी. बता दें कि फ्यूल और एनर्जी का अंदाजा गाड़ी के इंजन पर निर्भर करता है. अभी ग्रीन लीफ के साथ यह फीचर दिया जाता है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप हर महीने 2 हजार रुपये तक का पेट्रोल या डीजल बचा सकते हैं.

Google Maps Fuel Saving Feature को ऐसे करें ऑन

स्मार्टफोन में गूगल मैप ऐप ओपन करें

इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें

फिर सेटिंग्स में जायें और नेविगेशन पर टैप करें

इसके बाद रूट ऑप्शन स्क्रॉल करें

इको-फ्रेंडली रूट टर्न ऑन करने के लिए फ्यूल एफिशिएंट रूट्स पर क्लिक करें

यहीं पर आपको इंजन टाइप ऑप्शन भी दिखेगा, जिस पर क्लिक करके दिये गए ऑप्शंस में से चुनें.

Also Read: Google Maps पर आया नया फीचर Plus Codes, अब पता खोजना हुआ और आसान

गूगल मैप फ्यूल सेविंग फीचर यूज करने से पहले अवश्य ध्यान दें

गूगल मैप फ्यूल सेविंग फीचर यूज करने से पहले यह ध्यान देना जरूरी है कि आपके लिए आपके व्हीकल में कौन-सा इंजन दिया गया है, गूगल मैप्स को इस बात की सही जानकारी देना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आपने सही जानकारी नहीं दी, तो फ्यूल सेविंग फीचर आपको इस बात की सटीक जानकारी नहीं दे पाएगा कि आखिर आप दूसरे रूट पर कितना फ्यूल बचा पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें