WhatsApp पर वीडियो कॉल के समय आएगा मजा, मिलेगा AR Effects का खास फीचर, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

WhatsApp AR Effects and Filters: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर करने के लिए व्हाट्सऐप एआर इफेक्ट्स और फिल्टर्स फीचर पर काम कर रहा है. यह नया फीचर क्या है और कैसे काम करेगा? इन सब की जानकारी के लिए एक नजर डालते जाएं इस लेख पर.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 29, 2024 7:44 PM
an image

WhatsApp AR Effects and Filters: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को कई तरह के इफेक्ट और फिल्टर लगाने की अनुमति देकर वीडियो कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाएगा. जैसे कि इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल करने पर कई सारे एआर और वीडियो इफेक्ट लगाने का ऑप्शन मिलता है. अब व्हाट्सऐप यूजर्स भी अपने वीडियो कॉलिंग के समय कई सारे एआर इफेक्ट और वीडियो फिल्टर का इस्तेमाल कर पाएंगे.

WhatsApp के इस नए फीचर से क्या होगा?

दरअसल, WABetaInfo की एक अपडेट के अनुसार नए इफेक्ट और फिल्टर यूजर्स को अपने अपीयरेंस को कस्टमाइज करने और अपने फीड के ओवर ऑल कलर टोन को बदलने की सुविधा देगा, जिससे उन्हें कई तरह के डायनेमिक फेशियल फिल्टर चुनने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, WhatsApp एक नए बैकग्राउंड एडिटिंग टूल पर भी काम कर रहा है, जो Google Meet की तरह यूजर्स को अपने आस-पास के माहौल को धुंधला करने या ऐप में उपलब्ध किसी प्रीसेट बैकग्राउंड को बदलने में मदद मिलेगा.

WhatsApp AR Effects और Filters के अलावा कर रहा इस नए फीचर पर काम

नए इफेक्ट और फिल्टर के अलावा, WhatsApp एक नया लो-लाइट मोड टॉगल भी पेश कर सकता है, जो नाम से ही पता चलता है कि अगर आप अंधेरे इलाकों में वीडियो कॉल कर रहे हैं तो लाइटिंग क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम करेगा. साथ ही, त्वचा को चिकना करने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए एक नया टच-अप फीचर भी कथित तौर पर डेवलपिंग फेज में है.

WhatsApp के AR इफेक्ट और फिल्टर फिलहाल कुछ ही यूजर्स तक ही सीमित हैं, लेकिन आने वाले समय में इस फीचर को बाके के बीटा यूजर्स और सभी स्टेबल व्हाट्सऐप यूजर्स तक पहुंचने की उम्मीद है.

बिना फोन नंबर के चलाएं WhatsApp, तरीका है बड़ा आसान

Deleted WhatsApp Message: आपके फोन में ही है व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज देखने का जुगाड़

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ला रहा कमाल का फीचर, डबल टैप करने पर होगा मैजिक

WhatsApp क्या भारत में होगा बंद? संसद में सूचना मंत्री ने दिया ये जवाब

WhatsApp से फाइल कीजिए ITR, यह तरीका है बड़ा आसान

Exit mobile version