Viral Video: स्ट्रीट फूड मेन्यू में आया गाजर के हलवे का सैंडविच, ऐसे होता है तैयार

Viral Video: दिखाया गया है कि एक व्यक्ति 50 रुपये का गाजर का हलवा खरीदकर सैंडविच वाले के पास लाता है. स्ट्रीट वेंडर हलवे को ब्रेड पर लगाकर दूसरी ओर बटर लगाता है और फिर इसे तवे पर पुराने स्टाइल में सेंकता है. जब सैंडविच तैयार होता है, तो उसे चार टुकड़ों में काटकर ऊपर क्रीम और बटर लगाकर ग्राहक को परोसा जाता है. इस अनोखे सैंडविच को देखकर लोग हैरान हैं.

By Rajeev Kumar | January 15, 2025 11:28 PM

Gajar Ka Halwa Sandwich Viral Video: फूड एक्सपेरिमेंट का ट्रेंड आजकल तेजी से बढ़ रहा है, और स्ट्रीट वेंडर व ढाबे वाले नये-नये फ्यूजन बना कर लोगों को हैरान कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनोखा सैंडविच चर्चा का विषय बना, जिसमें गाजर के हलवे का इस्तेमाल किया गया. गाजर का हलवा सर्दियों में उत्तर भारत में बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन इस बार एक स्ट्रीट वेंडर ने इसे सैंडविच के रूप में पेश किया. इस फ्यूजन को देखकर कुछ लोग हैरान रह गए, और कुछ ने इसे देखकर सिर पकड़ लिया.

Viral Video: स्ट्रीट फूड मेन्यू में आया गाजर हलवे का सैंडविच, ऐसे होता है तैयार

WATCH: बाबा रामदेव ने बिहार के टार्जन के साथ लगायी रेस, फिटनेस की तारीफ में कही यह बात

Next Article

Exit mobile version