15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garena Free Fire MAX में 8 अप्रैल 2024 के रिडीम कोड्स, पाएं शानदार इनाम

Garena Free Fire MAX Redeem Codes 8th April 2024: गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं.

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today 8th April 2024: बीते कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स का जो क्रेज है वह युवाओं के बीच में तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलने का आनंद लेने लगे हैं. आज हम आपको एक ऑनलाइन गेम के बारे में बताएंगे, और इसके रिडीम कोड्स के बारे में भी चर्चा करेंगे.

 गरेना फ्री फायर मैक्स एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसके माध्यम से व्यक्ति विशेषज्ञता को प्रदर्शन करके दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक ही जगह पर ऑनलाइन मिलकर गेम का आनंद लेते हैं. इस गेम के खिलाड़ियों को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स की एक बड़ी जरूरत हो सकती है.

ऑनलाइन गेम्स में आमतौर पर मिलने वाले गिफ्ट्स बहुत महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी प्लेयर्स के लिए संभाव नहीं होता. लेकिन आप इन गेम्स के सब्सक्रिप्शन को नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप रिवार्ड कोड्स का इस्तेमाल करके इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं.

इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today For 8th April , 2024

FA3B8R5XD2JF0K9W
FP7M4Q9YG2F1L8Z6
FE9V0C5B1R4S3N6A
FU6L2D8I7J9R4E0Y
FX2G5P9F3H6T1L4V
FK9Z3LFTY6FR4C0B
FW6H8K3Y5N2R7X4M
FOTRYH5R6YE56IZJ
FF4W2Q7D1E6Y8BNX
FM3N7A9V1X5C8JKL
FZH82E3R6T5W1U7Q
FIFJ0S4D6C9L8Y2K
F65Q2R3X4Z1E6TBF
FC1Y7N3T6R4P9AVE
FS9W3V7X1L5J6FOQ

Garena Free Fire MAX: रिवॉर्ड में मिलेंगे ये आइटम्स

गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स हर दिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स प्रोवाइड करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं.

इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, खिलाड़ियों को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट से लॉग इन करना होता है. एक बार लॉग इन करने के बाद, प्लेयर्स को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होता है.

अगर कोड सही है, तो प्लेयर अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

How To Redeem Garena Free Fire Max Codes

Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
Step1 : सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें
Step 2 : इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें.
Step 3 : लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है
Step 4 : कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.

Also Read- 10 Most Popular Games: दुनियाभर में करोड़ों लोग हैं इन ऑनलाइन गेम्स के दीवाने, यहां देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें