Garena Free Fire Max के रिडीम कोड्स में आज मिलेंगे ये फायदे

ऑनलाइन गेम्स में आमतौर पर मिलने वाले गिफ्ट्स बहुत महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी प्लेयर्स के लिए संभाव नहीं होता. लेकिन आप इन गेम्स के सब्सक्रिप्शन को नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप रिवार्ड कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | June 18, 2024 10:17 AM

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 18th June 2024: बीते कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स का जो क्रेज है वह युवाओं के बीच में तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलने का आनंद लेने लगे हैं. आज हम आपको एक ऑनलाइन गेम के बारे में बताएंगे, और इसके रिडीम कोड्स के बारे में भी चर्चा करेंगे.

गरेना फ्री फायर मैक्स एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसके माध्यम से व्यक्ति विशेषज्ञता को प्रदर्शन करके दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक ही जगह पर ऑनलाइन मिलकर गेम का आनंद लेते हैं. इस गेम के खिलाड़ियों को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स की एक बड़ी जरूरत हो सकती है.

इस तरह के ऑनलाइन गेम्स में आमतौर पर मिलने वाले गिफ्ट्स बहुत महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी प्लेयर्स के लिए संभाव नहीं होता. लेकिन आप इन गेम्स के सब्सक्रिप्शन को नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप रिवार्ड कोड्स का इस्तेमाल करके इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Also Read : Gaming Chair: ये हैं टॉप 5 बेस्ट गेमिंग चेयर, जानें यहां

Also Read : 10 Most Popular Games: दुनियाभर में करोड़ों लोग हैं इन ऑनलाइन गेम्स के दीवाने, यहां देखें लिस्ट

18 जून के लिए गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड क्या हैं?

आइए एक नजर डालें आज, यानी सोमवार, 17 जून 2024 के लिए गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड सूची पर :

NP7S5LX6V2Y9HZCT
3E9V7X2LJZ6DWCK8
Q4G6V3L9S7R2HJXK
U1C7QWZ9R2Y3X4KF
8V6RHN2ZCQ1Y7X9D
G2C5B4YH8X9L3ZQS
W9N3T4B2C6X7R8VY
F7Y3V5U89M2Q4L8G
W2A6Z3S9O1B5C88T
D2P5H59E1X6K4L7R
Y4V8U6M0Q3L5F57G
A3Z75S1O5B8C6T9W
V7R9H6J2K4Z3Q8XD
Y2L5Z3X1C9V6B8JH
Q7V3X1N9M6Z4C8KL
5C7X3B4Z8V6N9QKJ
2YF1RIGKZD9WAHXV
LK8H79JR56E4VZQX
E4K5J6R9H3T7VZ1B
F6X2Z3Q9V5R7H8KS
L4R88D6P0H3E7X5K
G6Y2V0U4M7Q59L9F
J2K5L3Z6X9V8B4RH
7X9B3Q4Z2R6V8D1T
L9Z2X6C1V4B7N3QK
3X7C1V6B9Z2QR4HN
9R4N6Z3X5V1B8QSC
Z8O6B51C4T7W2A5S
P3H9E2X8K6L51R4D
V75U0M4Q2L5F8G3Y
S9Z6O1B4C7T2W55A
U2M5Q8L3F7G6YE4V
O9B6C2ET0W4A8Z3S
H1E7X3KE5L4R6D9P
G0U4M2Q5L9F3Y75V
R6D0P4H2E5X51K9L
X3E9K6J7R2D8P5H1
M9Q5L8F2G0EY4V7U
B6C4T1W2A3Z8OE9S
E5X1KE9L7R4D2P0H

गरेना फ्री फायर मैक्स रिवॉर्ड में क्या-क्या मिलेगा?

गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स हर दिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स प्रोवाइड करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, खिलाड़ियों को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट से लॉग इन करना होता है. एक बार लॉग इन करने के बाद, प्लेयर्स को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होता है. अगर कोड सही है, तो प्लेयर अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

गरेना फ्री फायर मैक्स कोड कैसे रिडीम करें?

गरेना फ्री फायर मैक्स कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1: सबसे पहले गरेना फ्री फायर के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें
स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक, ऐपल, ट्विटर या फिर गूगल आईडी से लॉग-इन कर लें
स्टेप 3: लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और ओके बटन दबा देना है
स्टेप 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे
जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version