13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart Sale : आधे से भी कम दाम में मिल रही बड़ी स्क्रीन वाली टीवी, मौका छूट न जाए

Flipkart Sale : बिग बिलियन डेज सेल में टीवी से लेकर वाशिंग मशीन ,मोबाइल , लैपटॉप और सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर ऑफर्स की भरमार है .

Flipkart Sale : बिग बिलियन डेज सेल में टीवी से लेकर वाशिंग मशीन ,मोबाइल , लैपटॉप और सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर ऑफर्स की भरमार है .ऑफर्स  का लाभ उठाकर आप भी काफी बचत कर सकते है .अगर आप टीवी लेने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए है .

इस सेल में आपको छोटे से बड़े स्क्रीन वाले ब्रांडेड टीवी पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा .तो आइये जानते हैं ऑफर्स के बारे में .

Acer J सीरीज 32 इंच एचडी रेडी LED स्मार्ट गूगल टीवी 2024 एडिशन जिसकी कीमत 22,999 है ऑफर प्राइस में 54 % डिस्काउंट के साथ यह आपको मात्र 9,999 रूपये में मिल जाएगा. इस टीवी में 1.5 जीबी RAM 8 GB स्टोरेज और 24 वाट आउटपुट डॉल्बी ऑडियो के साथ फ्रेम लेस, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा .अगर आपके पास फ्लिप्कार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको इस पर अतिरिक्त 5% और HDFC क्रेडिट कार्ड पर 10 % तक का डिस्काउंट मिल सकता है.

Motorola EnvisionX 65 इंच स्मार्ट गूगल टीवी जिसकी कीमत 1,40,580 रुपये है जिसपर 69% की छूट मिल रही है. जिसके बाद आप यह मात्र 42,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें QLED अल्ट्रा HD 4K डिस्प्ले और डॉल्बी अटमॉस साउंड सिस्टम है.

SAMSUNG Crystal 4K Neo Series 43 inch टीवी जिसकी कीमत 47,900 है जिस पर 46% की छूट मिल रही है इसके बाद इस टीवी को मात्र 25,641 रूपये की कीमत पर आप अपने घर ला सकते हैं. इसमें आपको ऑटो गेम मोड ,वाईस असिस्टेंट ,क्रिस्टल प्रोसेसर 4Kऔर डॉल्बी ऑडियो जैसे कई फिचर्स मिलेंगे .

Redmi Fire TV Ultra HD 55 inch 2024 एडिशन जिसमे मेटल बेज़ल लेस डिजाईन के साथ PIP मोड ( पिक्चर इन पिक्चर ) जैसे फिचर्स है.इसमें आपको 12000 एप्स के साथ अलेक्सा वाईस कंट्रोल एयर प्ले और मिराकास्ट जैसे स्क्रीन कास्ट आप्शन का सपोर्ट मिल रहा है. 54,999 रूपये की कीमत वाला यह टीवी 41% के छूट के साथ मात्र 31,999 रूपये में मिल जाएगा .

Apple Diwali Sale: सस्ते मिलेंगे आईफोन्स सहित ऐपल के सभी प्रॉडक्ट्स, इस दिन से शुरू हो रही सेल

15650 रुपये में मिल रहा Apple iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2024 Sale की यह डील, जीत लेगी आपका दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें