BSNL SIM: सरकारी टेलिकॉम BSNLअपनी 4G सर्विसेस शुरू कर दी है. 4G कनेक्टिविटी के साथ कंपनी अपने 5G नेटवर्क पर भी लगातार काम कर रही है. जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ को बढ़ाया है, तबसे बीएसएनएल की डिमांड तेज हुई है. ऐसे में बीएसएनएल का सिम लेने के लिए लोगों को लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. लेकिन, अब आप बीएसएनएल के नए सिम को घर बैठे ही मंगवा सकते हैं.
घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं BSNL सिम
पब्लिक टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल काफी तेजी से अपने नेटवर्क कनेक्टिविटी का विस्तार कर रही है. ऐसे में अगर आप चाहें तो आप BSNL के सिम कार्ड को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑर्डर करने के 90 मिनट के अंदर सिम की डिलीवरी आपके दिए गए एड्रेस पर हो जाएगी. BSNL ने भी प्रून नाम की कंपनी के साथ साझेदारी में सिम कार्ड डिलीवरी का काम शुरू किया है.
BSNL सिम घर पर मंगवाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले आपकोprune.co.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर यहां पर सिम कार्ड खरीदें ऑप्शन पर टैप करना होगा.
- इसके बाद भारत देश को सेलेक्ट करना होगा.
- अब ऑपरेटर के लिए आपको BSNL को चुनना होगा.
- फिर आपको अपने रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसपर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी को भरने के साथ यहां मांगी गई सारी जानकारी आपको देनी होगी.
- इसके बाद आपको अपना पता फिल करना होगा जहां पर सिम की डिलीवरी होगी.
- फिर पेमेंट की जानकारी के साथ पेमेंट पूरा करना होगा.
- ऑर्डर कंफर्म होने के अगले 90 मिनट के अंदर आपके पास बीएसएनएल का नया सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा.
- इसके बाद घर पर ही आपकी केवाईसी की जाएगी और सिम को चालू किया जाएगा.
- ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल यह सुविधा कंपनी हरियाणा के गुरूग्राम और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिलों में ही शुरू कर रही है. कुछ समय बाद ये सेवाएं बाकी शहरों में भी शुरू की जा सकती है.
BSNL 4G/5G ओवर द एयर, यूनिवर्सल सिम की करेगी शुरुआत, जानें इसमें क्या होगा खास
BSNL के 199 रुपये वाले प्लान का कमाल, इसके बेनिफिट्स जान यही रिचार्ज कराएंगे आप
Technology Trending Video