20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gmail Tips: जीमेल से ऐसे हटाएं बेकार के मैसेज, बचाएं स्टोरेज का पैसा

Gamail Tricks: अनचाहे मेल से आपका भी जीमेल फुल हो गया है और जरूरी मेल्स के लिए स्पेस नहीं बचा है, तो आज का यह टेक टिप्स आपके लिए है. पूरी प्रॉसेस जानने के लिए पढ़ लीजिए यह लेख.

Gmail Tricks: किसी भी ऑफिशियल काम के लिए जीमेल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा है. ऐसे में कभी – कभी कई सारे अनवांटेड इमेल से हमारे जीमेल का स्पेस भर जाता है. इन अनचाहे सेल्स में प्रमोशनल, सोशल, जंक, न्यूजलेटर और स्पैम ईमेल दिखते हैं. हम इनमें से कई मेल्स को खोलकर नहीं देखते हैं, जिससे धीरे-धीरे हमारा गूगल अकाउंट भर जाता है.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक जीमेल अकाउंट में 15 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. 15 जीबी से ज्यादा क्लाउड स्टोरेज के लिए यूजर्स को पैसे देने होते हैं. ऐसे में आज के इस टेक टिप्स में हम जानेंगे कि अपने जीमेल अकाउंट के स्टोरेज को क्लीन कर पाएंगे. जीमेल के स्टोरेज को खाली करने के लिए दो तरीकों के बारे में बात करेंगे.

क्या है पहला तरीका जिससे आप अपने जीमेल स्टोरेज को कर सकेंगे फ्री?

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर जीमेल को ओपन करें.
  • फिर इसके बाद उस उस ईमेल को खोले जिसे आप नहीं देखना चाहते हैं.
  • मैसेज के नीचे अनसब्सक्राईब का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  • और इसके बाद आपको संबंधित कंपनी से ईमेल आना बंद हो जाएगा.

क्या है दूसरा तरीका?

  • जीमेल को ओपन करके इनबॉक्स में चले जाएं.
  • उसके बाद किसी भी एक ईमेल के आइकान पर टैप करें ताकि वो सेलेक्ट हो जाए.
  • ऐसा करने पर ऊपर सेलेक्ट ऑल का एक चेकबॉक्स दिखाई देगा.
  • बस उस चेकबॉक्स पर क्लिक करके एक साथ कई ईमेल्स को डिलीट कर सकते हैं.
  • इनबॉक्स के अलावा इसी तरह से आप जंक, सोशल और प्रोमोशनल ईमेल्स को भी आसानी से डिलीट कर सकेंगे.

Unread Email: इनबॉक्स में अनरीड ईमेल्स होना काफी कुछ कहता है आपके बारे में

Elon Musk ला रहे GMail का विकल्प XMail

Tech & Auto News Updates: Twitter की तरह Gmail भी ला रहा ब्लू टिक सर्विस

Gmail में आया खास फीचर, ऑनलाइन शॉपिंग के बाद पैकेज ट्रैकिंग की मिलेगी सहूलियत

Google डिलीट करने जा रहा लाखों Gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें