Google डिलीट करने जा रहा लाखों Gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ

how to save google gmail account from being deleted ? गूगल दिसंबर से जीमेल अकाउंट के लिए अपनी इनएक्टिविटी पॉलिसी बदल रहा है. अगर आपने दो साल से अपने गूगल अकाउंट का उपयोग नहीं किया है या उसमें साइन-इन नहीं किया है, तो वे इसे जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और गूगल फोटो की सभी चीजों हटा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | November 14, 2023 10:43 PM
an image

Google Will Delete Inactive Gmail Accounts, How To Make Google Account Active : यदि आप समय – समय पर अपने जीमेल अकाउंट का उपयोग नहीं करते हैं, तो इस बात की संभावना है कि इसे दिसंबर में डिलीट किया जा सकता है. गूगल उन इनएक्टिव अकाउंट को क्लीन कर रहा है, जिनका उपयोग कम से कम दो सालों से नहीं किया गया है.

Google डिलीट करने जा रहा लाखों gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ 7

गूगल बदल रहा अपनी इनएक्टिविटी पॉलिसी

गूगल दिसंबर से जीमेल अकाउंट के लिए अपनी इनएक्टिविटी पॉलिसी बदल रहा है. अगर आपने दो साल से अपने गूगल अकाउंट का उपयोग नहीं किया है या उसमें साइन-इन नहीं किया है, तो वे इसे जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और गूगल फोटो की सभी चीजों के साथ हटा सकते हैं.

Also Read: Google कराता है ये फ्री AI कोर्स, सीखकर निखारें अपना टैलेंट
Google डिलीट करने जा रहा लाखों gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ 8

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की कमी

गूगल यह बदलाव इसलिए कर रहा है क्योंकि इनएक्टिव अकाउंट अक्सर पुराने या बार-बार उपयोग किये गए पासवर्ड का उपयोग करते हैं. इनमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की कमी होती है, और इसमें सुरक्षा की भी कमी होती है.

Google डिलीट करने जा रहा लाखों gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ 9

असुरक्षित हैं ये अकाउंट्स

इनएक्टिव अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन होने की संभावना 10 गुना कम है. चूंकि ये अकाउंट असुरक्षित हैं, अगर ये गलत हाथों में पड़ गए, तो इनका दुरुपयोग हो सकता है. यही नहीं, पहचान की चोरी कर दुर्भावनापूर्ण कंटेंट जैसे स्पैम फैलाने जैसी चीजों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read: Google Pay का जबरदस्त ऑफर, 111 रुपये की EMI पर लें 15 हजार का लोन
Google डिलीट करने जा रहा लाखों gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ 10

किन अकाउंट्स पर है खतरा?

गूगल की नयी पॉलिसी उन लोगों के लिए है जिन्होंने दो साल से अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है. यह स्कूलों या बिजनेस जैसे संगठनों के अकाउंट को प्रभावित नहीं करेगा. यदि आपने हाल ही में अपने गूगल अकाउंट या उसकी किसी सेवा में साइन-इन किया है, तो आपका खाता एक्टिव माना जाएगा और हटाये जाने से सुरक्षित रहेगा.

Google डिलीट करने जा रहा लाखों gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ 11

कैसे बचाएं अपना अकाउंट?

अपने इनएक्टिव गूगल अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए आप ये सब तरीके अपना सकते हैं –

इनएक्टिव गूगल अकाउंट से साइन-इन कर ई-मेल पढ़ना या भेजना

इनएक्टिव गूगल अकाउंट से साइन-इन कर गूगल ड्राइव का उपयोग करना

इनएक्टिव गूगल अकाउंट से साइन-इन कर यूट्यूब वीडियो देखना या फोटो शेयर करना

इनएक्टिव गूगल अकाउंट से साइन-इन कर प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करना या गूगल सर्च का इस्तेमाल करना

इनएक्टिव गूगल अकाउंट से साइन-इन कर किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना आदि.

Google डिलीट करने जा रहा लाखों gmail अकाउंट्स, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट सेफ 12

किस स्थिति में डिलीट नहीं होगा आपका अकाउंट ?

अगर आपने अपने गूगल अकाउंट से कंपनी का कोई प्रोडक्ट या सर्विस ले रखा है, तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा.

जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्ट हुई हैं वे भी सेफ रहेंगे.

जिन अकाउंट में मॉनेटरी गिफ्ट कार्ड रखा हुआ है, वे भी डिलीट नहीं होंगे.

अगर आपने अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक किया है, तब भी यह सेफ रहेगा.

जिन लोगों ने गूगल आकउंट का इस्तेमाल ऐप पब्लिशिंग के लिए किया है वे अकाउंट भी सुरक्षित रहेंगे.

Exit mobile version