23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google बंद कर रहा Gmail का यह 10 साल पुराना फीचर, यहां जानें कब और क्यों

Gmail 10 Year old Feature Discontinue - HTML वर्जन में चैट, स्पेल चेकर, सर्च फिल्टर, कीबोर्ड शॉर्टकट और रिच फॉर्मैटिंग जैसी कई सुविधाएं नहीं मिलती हैं. यह उन स्थितियों में काम का है जब यूजर कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र में होता है या बिना किसी एडिशनल सुविधाओं के केवल ईमेल देखना चाहते हैं.

Undefined
Google बंद कर रहा gmail का यह 10 साल पुराना फीचर, यहां जानें कब और क्यों 6

Google अपनी ई-मेल सर्विस Gmail से 10 साल पुराना फीचर बंद करने जा रहा है. यह फीचर यूजर्स को कम इंटरनेट स्पीड के दौरान जीमेल को बेसिक HTML के साथ एक्सेस करने की सुविधा देता है.

Undefined
Google बंद कर रहा gmail का यह 10 साल पुराना फीचर, यहां जानें कब और क्यों 7

गूगल (Google) ने ऐलान कर दिया है कि जीमेल (Gmail) के बेसिक HTML व्यू को जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि जीमेल का बेसिक HTML व्यू यूजर्स को अपने ईमेल को बिना किसी परेशानी के देखने की अनुमति देता है.

Also Read: Made By Google: कब, कहां, कैसे देख सकते हैं गूगल का इवेंट LIVE?
Undefined
Google बंद कर रहा gmail का यह 10 साल पुराना फीचर, यहां जानें कब और क्यों 8

Google की ओर से यूजर्स को मिले ई-मेल में कहा गया है कि जनवरी 2024 से डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब से Gmail Basic HTML व्यू डिसेबल कर दिया जाएगा. इस ई-मेल में बताया गया कि दस साल पुराने Basic HTML में Gmail के सभी का फीचर्स सपोर्ट नहीं मिलता हैं. इसी वजह से इसे बंद किया जा रहा है.

Undefined
Google बंद कर रहा gmail का यह 10 साल पुराना फीचर, यहां जानें कब और क्यों 9

यूजर्स जब HTML वर्जन को इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं, तो गूगल एक मैसेज दिखाता है, जिसमें कहा गया है कि वर्जन को धीमे कनेक्शन और पुराने ब्राउजर के लिए डिजाइन किया गया है और आपसे यह कंफर्म करने के लिए कहता है कि आप स्टैंडर्ड वर्जन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं.

Also Read: Google Pixel 8 Launch : गूगल के नये फ्लैगशिप फोन में क्या होगा खास?
Undefined
Google बंद कर रहा gmail का यह 10 साल पुराना फीचर, यहां जानें कब और क्यों 10

HTML वर्जन में चैट, स्पेल चेकर, सर्च फिल्टर, कीबोर्ड शॉर्टकट और रिच फॉर्मैटिंग जैसी कई सुविधाएं नहीं मिलती हैं. यह उन स्थितियों में काम का है जब यूजर कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र में होता है या बिना किसी एडिशनल सुविधाओं के केवल ईमेल देखना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें