14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Doodle : साल के आखिरी दिन गूगल वर्ष 2023 को कुछ इस तरह कह रहा अलविदा

New Year Eve Google Doodle Goodbye 2023 Welcome 2024 - न्यू ईयर ईव (New Year Eve) के मौके पर गूगल ने काफी आकर्षक डूडल बनाया है. गूगल इस शानदार डूडल से साल 2023 को अलविदा कह रहा है. डूडल के अलग-अलग रंग इसको आकर्षक बनाने में सबसे बड़ा रोल...

New Year 2024 : जब भी कोई विशेष अवसर होता है तो सर्च इंजन गूगल (Google) उसका डूडल (Doodle) जरूर बनाता है. हर खास दिन को बेहतर करने में गूगल का बहुत बड़ा योगदान होता है. कुछ ऐसा ही काम गूगल ने आज भी किया है. आज वर्ष 2023 के आखिरी दिन भी गूगल ने एक शानदार डूडल बनाया है. इस डूडल को न्यू ईयर ईव (New Year Eve) का नाम दिया है. इस डूडल में आपको साल 2023 और नये 2024 की एक छोटी-सी झलक दिखाई देगी. यह एक एनिमेशन भी है.

New Year Eve Google Doodle

नये साल को लेकर आज देश-दुनिया के लोग जश्न में डूबे होते हैं. इसके स्वागत में तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं और लोग अपने घरों में भी शानदार पार्टियों का आयोजन करते हैं. वहीं सर्च इंजन गूगल (Google) भी खास मौकों पर अपने शानदार डूडल्स (Doodle) के जरिये सेलिब्रेट करता है. न्यू ईयर ईव (New Year Eve) के मौके पर गूगल ने काफी आकर्षक डूडल बनाया है. गूगल इस शानदार डूडल से साल 2023 को अलविदा कह रहा है. डूडल के अलग-अलग रंग इसको आकर्षक बनाने में सबसे बड़ा रोल प्ले कर रहे हैं.

Also Read: New Year Gift Ideas : नये साल पर किसी खास को देना है गिफ्ट? यहां मिलेंगे बेस्ट ऑप्शंस

आज के गूगल डूडल में क्या है खास?

सर्च इंजन गूगल ने 31 दिसंबर को उत्सव डूडल के साथ 2023 नये साल की पूर्व संध्या मनायी. डूडल आनेवाले नये साल 2024 की जश्न की भावना का प्रतीक है. सर्च इंजन ने न्यू ईयर ईव के बारे में लिखा 3… 2… 1… नया साल मुबारक हो! डूडल के डिजाइन में अवसर, खुशी और उत्साह साथ में झलकते हैं. Google के होमपेज पर नजर आ रहा यह डूडल वैश्विक उत्सवों में सर्च इंजन दिग्गज की मान्यता और भागीदारी को प्रदर्शित करता है.

गूगल का स्पेशल नोट

नये साल की पूर्व संध्या को गूगल एक उत्सवपूर्ण डूडल के साथ मना रहा है. इसमें नये साल को एक सकारात्मक नोट पर शुरू करने के लिए स्पार्कल का टच जोड़ दिया गया है. जैसे-जैसे आधी रात की उल्टी गिनती आगे बढ़ रही है, दुनियाभर में लोग अपने नये साल के संकल्पों को पूरा करने के लिए कमर कस रहे हैं. गूगल ने डूडल के बारे में लिखा है- यह डूडल नये साल की सही शुरुआत के लिए कुछ चमक और चमक लाता है! जैसे-जैसे घड़ी आधी रात के करीब और करीब आ रही है, दुनियाभर में लोग अपने नये साल के संकल्पों की योजना बना रहे हैं और सफलता, प्यार, खुशी और उनके बीच की हर चीज की कामना कर रहे हैं.

Also Read: JIO का New Year Gift : हर रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग FREE… एक-दो दिन नहीं, हफ्तों तक

नये साल का स्वागत

नये साल का स्वागत करने के लिए लोग 31 दिसंबर से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. इसके स्वागत के लिए दुनियाभर में लोग आधी रात तक जागते हैं और जैसे ही घड़ी में 12AM बजते हैं, तो जश्न कई गुणा बढ़ जाता है. इसके साथ ही, लोग नये साल के स्वागत में पार्टियों का आयोजन करते हैं. शानदार कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. वहीं, गूगल ऐसे ही खास मौकों पर चार चांद लगाने के लिए डूडल बनाकर सेलिब्रेट करता है. यह हम सबके के लिए एक साथ आने और साल के अंत औरव एक नये साल की शुरुआत का जश्न मनाने का समय है. नये साल की पूर्व संध्या साल का आखिरी दिन है, और लोग इसे अपने करीबी लोगों के साथ पार्टियों में डांस करने, अपने प्रियजनों के घर जाने, परिवारों के लिए दावतें पकाने, आतिशबाजी देखने, कार्यक्रमों में भाग लेने और बहुत सारी अच्छी चीजें करके यादगार बनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें