Google Doodle Today: गूगल डूडल जनवरी के हाफ मून को एक इंटरैक्टिव कार्ड गेम के साथ सेलिब्रेट कर रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को चंद्र चक्र के विभिन्न चरणों को मिलाने का चैलेंज दिया जाता है. सही मिलान करने पर अंक प्राप्त होते हैं और जनवरी के हाफ मून को मात देने पर विशेष इनाम मिल सकते हैं. यह गेम मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर खेला जा सकता है.
गूगल ने 23 जनवरी को जनवरी के आखिरी हाफ मून को सेलिब्रेट करते हुए एक इंटरैक्टिव कार्ड गेम लॉन्च किया है. इस खगोलीय-थीम वाले डूडल में खिलाड़ियों को चंद्र चक्र के विभिन्न चरणों को मिलाने का चैलेंज दिया गया है. सही मिलान पर अंक मिलते हैं और जनवरी के हाफ मून को मात देने पर विशेष इनाम भी मिल सकते हैं. यह गेम गूगल के होमपेज पर मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर खेला जा सकता है.
गूगल का नया डूडल गेम जनवरी वुल्फ मून को सेलिब्रेट करता है और इसे गूगल होमपेज के जरिये आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है. यह गेम मोबाइल और डेस्कटॉप, दोनों डिवाइसों पर उपलब्ध है. प्लेयर ‘पैक ज्वाइन’ करके नये बोर्ड एक्सप्लोर कर सकते हैं और चार स्पेशल वाइल्डकार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. यह गेम सभी यूजर्स के लिए रोमांचक है, चाहे वे कैजुअल गेमर हों या मून एंथुसियास्ट.
जनवरी को वुल्फ मून का महीना भी कहते हैं, जिसका नाम सर्दियों की रातों में भेड़ियों की आवाजों से प्रेरित है. गूगल का डूडल इस अनोखी थीम को खूबसूरती से पेश करता है, जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि ज्ञान भी बढ़ाता है. इस डूडल गेम को आज ही एक्सप्लोर करें और चंद्रमा के रोमांच का आनंद लें.
Google Daily Listen Feature: गूगल ने लाॅन्च किया ‘डेली लिसन’ फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल