Google Doodle Today: गूगल मना रहा विश्व शतरंज चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले का जश्न, बनाया रंग-बिरंगा डूडल

Google Doodle Today: गूगल डूडल ने आज अपने होमपेज पर शानदार डूडल बनाया है. इसके साथ ही गूगल, वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 के ग्रैंड फिनाले का जश्न मना रहा है.

By Rajeev Kumar | December 13, 2024 10:21 AM
an image

Google Doodle Today Celebration, World Chess Championship: गूगल ने आज के डूडल के जरिये 2024 FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले का जश्न मनाया है. यह चैंपियनशिप 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक सिंगापुर के इक्वेरियस होटल रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा में हो रही है. इसमें मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन और भारत के गुकेश डोमराजू के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ.

आज के गूगल डूडल में क्या खास है?

गूगल ने 2024 FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मौके पर एक खास एनीमेशन डूडल बनाया है. इसमें पीले, लाल, नीले और सफेद शतरंज के टुकड़े दिखाए गए हैं. जब यूजर्स डूडल पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें एक विशेष गूगल डूडल पेज पर भेजा जाता है, जिसमें लिखा होता है- सेलिब्रेटिंग चेस, यानी शतरंज का जश्न मनाना, जो 64 काले और सफेद वर्गों पर खेला जाने वाला दो-खिलाड़ियों का रणनीतिक खेल है.

चार घंटे से अधिक चला हर गेम

2024 FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप में 14 इंटेंस क्लासिकल गेम शामिल थे, जिनमें प्रत्येक खेल चार घंटे से अधिक चला. खिलाड़ी 7.5 अंक प्राप्त कर प्रतिष्ठित खिताब जीतने की होड़ में थे. भारतीय किशोर गुकेश डोम्माराजू ने इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया, जब उन्होंने चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को रोमांचक मुकाबले में हराया. गूगल का आज का डूडल शतरंज और गुकेश की अविश्वसनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक रचनात्मक तरीका है, जो यह दिखाता है कि शतरंज दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करने और जोड़ने का काम करता है.

Google, YouTube या FaceBook- दुनिया में सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

Gmail यूजर्स को स्पैम से बचाएगा Google का धांसू फीचर, जानिए कैसे करता है काम

Exit mobile version