Google ने अपने फाइल्स ऐप में जोड़े ये शानदार फीचर, अब होगी मार्केट के दूसरे स्कैनर ऐप्स की छुट्टी

Google ने सभी डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप्स की छुट्टी कर दी है. कंपनी ने अपने गूगल फाइल्स के लेटेस्ट अपडेट में डॉक्यूमेंट स्कैनर फीचर लाकर अन्य स्कैनर ऐप्स के लिए कंपीटिशन बढ़ा दिया है.

By Rajeev Kumar | May 13, 2024 4:54 PM
an image

Google Files Scanner News: सबसे पॉप्युलर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने ‘गूगल फाइल ऐप’ में एक नया फीचर जोड़ा है. इसके जरिये अब लोग इस एक ऐप की मदद से आसानी से कोई भी डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं. गूगल का यह ऐप फाइल ब्राउजिंग, स्टोरेज क्लीन-अप और ऑफलाइन फाइल ट्रांसफर के लिए बनाया गया एक फाइल मैनेजमेंट ऐप है.

गूगल फाइल्स ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसे कोई भी एंड्रॉयड यूजर आसानी से डाउनलोड कर सकता हैं. इसे प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली है और 100 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया है. इस ऐप की मदद से यूजर फोन के डुप्लिकेट फाइल्स को भी आसानी से फिल्टर कर हटा सकता है. यह ऐप प्ले स्टोर पर ‘फाइल्स बाई गूगल’ के नाम से उपलब्ध है. अब बिना समय बर्बाद किये जाने इस एप के फीचर के बारे में-

Google I/O 2024: 14 मई को इन प्रोडक्ट्स पर रहेगी नजर, जानें क्या होगा खास

लोग अपने फोन में तरह-तरह के डॉक्यूमेंट रखते हैं. इसे समय आने पर लोग कोई फॉर्म भरने के दौरान इस्तेमाल में लेते हैं या पीडीएफ के जरिये कहीं शेयर भी करते हैं. यह काम डॉक्यूमेंट स्कैनर की मदद से संभव हो पाता है. यह काम गूगल के फाइल ऐप के जरिये आसानी से हो सकता है.

गूगल के इस फाइल्स बाई गूगल ऐप को खोलते ही स्कैनर का ऑप्शन नीचे दिख जाता है. इस पर क्लिक करते ही कैमरा ओपन हो जाता है. इसके बाद यूजर ऐप मैनुअल या ऑटो मोड में डॉक्यूमेंट को स्कैन कर लेता है. यह काम चंद सेकेंड का है. ऐसे में गूगल का यह स्कैनर ऐप मार्केट में मौजूद सभी स्कैनर ऐप के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन है. इस ऐप को चलाना भी बहुत आसान है.

YouTube को टक्कर देने Elon Musk ला रहे लॉन्ग वीडियो प्लेटफॉर्म

इस ऐप में स्कैन किये गए डॉक्यूमेंट्स में फिल्टर भी लगाया जा सकता है. साथ ही साथ इसमें डॉक्यूमेंट क्लीन, रिटेक और क्रॉप का भी ऑप्शन शामिल है.

ये ऑप्शंस भी कर सकते हैं ट्राई

Adobe Scan
CamScanner
Microsoft Lens
Tiny Scanner
Genius Scan – PDF Scanner
SwiftScan
PDF document Scanner
Clear Scan
Fast Scanner – PDF Scan

गूगल फाइल्स के अलावा डॉक्यूमेंट स्कैन के लिए आप ऊपर दिये गए ऐप्लीकेशंस के ऑप्शंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल ने अपने फाइल ऐप में कौन सा नया फीचर जोड़ा है?

गूगल ने अपने ‘गूगल फाइल ऐप’ में एक नया स्कैनर फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स आसानी से डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं।

गूगल फाइल ऐप किस लिए बनाया गया है?

यह ऐप फाइल ब्राउजिंग, स्टोरेज क्लीन-अप और ऑफलाइन फाइल ट्रांसफर के लिए बनाया गया है।

गूगल फाइल ऐप की प्ले स्टोर पर क्या रेटिंग है?

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली है और 100 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

स्कैनर फीचर का उपयोग कैसे किया जा सकता है?

यूजर ऐप खोलते ही स्कैनर ऑप्शन पर क्लिक करके कैमरा ओपन कर सकते हैं और मैनुअल या ऑटो मोड में डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं।

गूगल फाइल्स के अलावा कौन से अन्य डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप्स का उपयोग किया जा सकता है?

यूजर्स Adobe Scan, CamScanner, Microsoft Lens, Tiny Scanner, Genius Scan, SwiftScan, PDF Document Scanner, Clear Scan, और Fast Scanner जैसे ऐप्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

(प्रस्तुति : आर्यन राज)

Exit mobile version