18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gemini 1.5 PRO: गूगल ने लॉन्‍च किया AI वाला सर्च इंजन, आपके कमांड पर फाेटो बना देगा जेमिनी

Google Gemini AI Update: गूगल ने अपने जेमिनी एआई टूल को नये फीचर्स के साथ अपडेट किया है. गूगल के आईओ इवेंट में सुंदर पिचाई ने इसका ऐलान किया. आइए जानें क्या है नया-

Google Gemini AI 1.5 PRO Launch: गूगल ने एआई पावर्ड सर्च इंजन लॉन्च किया है. गूगल I/O 2024 इवेंट में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचाई ने कई नये प्रोडक्ट्स का ऐलान किया. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टूल को कंपनी के अन्य उत्पादों में जोड़ने की घोषणा करते हुए कहा, हम आज जेमिनी एरा में हैं. आज 15 लाख से अधिक डेवलपर जेमिनी मॉडल का इस्तेमाल करते हैं.

गूगल फोटोज में जुड़ा जेमिनी AI का सपोर्ट

गूगल के इवेंट में सुंदर पिचाई ने ऐलान किया है की जेमिनी AI को गूगल फोटोज में जोड़ा जाएगा, जिसे ‘आस्क फोटोज’ फीचर नाम दिया गया है. इस फीचर के शामिल होने से यूजर्स चैटबॉट से यह पूछ सकेंगे कि आपकी गैलरी में क्या है. आस्क फोटोज फीचर तस्वीरों को ढूंढने में यूजर्स का काफी समय बचाएगा. बताते चलें कि फोटोज पहले के समान ही सुरक्षित रहेंगे.

Google ने अपने फाइल्स ऐप में जोड़े ये शानदार फीचर, अब होगी मार्केट के दूसरे स्कैनर ऐप्स की छुट्टी

जेमिनी 1.5 प्रो भी हुआ लॉन्च

गूगल ने जेमिनी 1.5 प्रो को लॉन्च किया है और इसे दुनियाभर में डेवलपर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. यह एआई टूल, वॉयस असिस्टेंट जैसे ऑडियो फीचर्स को सक्षम बनाता है और सोर्स कंटेंट से ग्रुप का विश्लेषण कर सकता है. साथ ही यह मुश्किल सवालों का जवाब भी दे सकता है. जेमिनी का यह नया रूप वर्कस्पेस लैब में उपलब्ध करा दिया गया है और इससे बिल्कुल नये तरीके से ऑडियो फीचर्स काे यूज किया जा सकेगा.

गूगल ने जेमिनी 1.5 फ्लैश को भी किया पेश

गूगल ने अपने एन्युअल इवेंट में AI मॉडल जेमिनी फैमिली के एक बड़े अपडेट की घोषणा की है. टेक कंपनी ने इसे जेमिनी 1.5 फ्लैश नाम दिया है. इसके बारे में कंपनी की ओर से यही बताया गया है कि यह नया मॉडल गति और दक्षता के लिए अनुकूलित है. गूगल का दावा है कि जेमिनी 1.5 फ्लैश वीडियो कैप्शनिंग, चैट एप्लीकेशन, लंबे दस्तावेज, इमेज और टेबल्स से डेटा एक्सट्रैक्शन में भी सक्षम है.

गूगल ने जेमिनी AI 1.5 प्रो को क्यों लॉन्च किया?

गूगल ने जेमिनी AI 1.5 प्रो को विभिन्न उत्पादों में AI टूल को एकीकृत करने के लिए लॉन्च किया है, ताकि डेवलपर्स और यूजर्स को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

‘आस्क फोटोज’ फीचर क्या है?

‘आस्क फोटोज’ फीचर यूजर्स को चैटबॉट के माध्यम से उनकी गैलरी में मौजूद तस्वीरों के बारे में पूछने की सुविधा देता है, जिससे तस्वीरें ढूंढने में समय की बचत होगी।

जेमिनी 1.5 फ्लैश में कौन-कौन सी क्षमताएं हैं?

जेमिनी 1.5 फ्लैश वीडियो कैप्शनिंग, चैट एप्लीकेशन, और लंबे दस्तावेजों तथा इमेज से डेटा एक्सट्रैक्शन जैसी क्षमताओं के लिए अनुकूलित है।

जेमिनी AI का उपयोग कितने डेवलपर्स कर रहे हैं?

सुंदर पिचाई के अनुसार, वर्तमान में 15 लाख से अधिक डेवलपर जेमिनी मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गूगल फोटोज में जेमिनी AI का क्या महत्व है?

गूगल फोटोज में जेमिनी AI के शामिल होने से तस्वीरों का प्रबंधन और खोज आसान होगा, जबकि यूजर्स की फोटोज पहले की तरह सुरक्षित रहेंगी।

Google Wallet: गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया वॉलेट, Google Pay से अलग है ये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें