VIDEO: 2024 में Google बंद कर देगी जीमेल? जानिए पूरा सच, देखिए वीडियो

Google Gmail End : सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस साल जीमेल को बंद करने जा रही है. क्या है सच्चाई?

By Vikash Kumar Upadhyay | February 24, 2024 10:45 PM
Google Gmail End: 2024 में गूगल बंद कर देगी जीमेल? जानिए पूरा सच
गूगल बंद कर देगी जीमेल? देखें वीडियो

Google Gmail End – Viral News Fact Check : गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल इन दिनों खूब चर्चा में है. दुनिया की सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विसेज में से एक, जीमेल को लेकर चर्चा इस बात की है कि गूगल अपनी प्रमुख सर्विस जीमेल को बंद करने जा रही है. यह बात जिसको भी पता चली, तो किसी को इस पर यकीन नहीं हुआ. इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जीमेल यूजर्स बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे, जिससे जीमेल हैशटैग ट्रेंड करने लगा था.

Google Gmail End : वायरल हुई अफवाह

गूगल की जीमेल सर्विस बंद होने की अफवाह ने पता नहीं कहां से खबर का रूप ले लिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसकी चर्चा छिड़ गई कि क्या गूगल जीमेल बंद हो जाएगा तो क्या होगा. इसका असर यह हुआ कि खुद जीमेल को सामने आकर कहना पड़ा कि अभी हम जिंदा हैं और लंबे समय तक टिकेंगे. आइए इस मामले को थोड़ी तफसील से जानने के लिए बने रहे इस वीडियो के अंत तक.

1. क्या गूगल जीमेल सर्विस बंद कर रही है?

नहीं, यह सिर्फ एक अफवाह है. गूगल ने पुष्टि की है कि जीमेल बंद नहीं हो रही है और यह लंबे समय तक काम करती रहेगी.

2. जीमेल के बंद होने की खबर कैसे वायरल हुई?

किसी अज्ञात स्रोत से यह अफवाह फैलनी शुरू हुई, और जल्द ही सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे जीमेल यूजर्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिक्रियाएँ दीं.

3. क्या गूगल ने इस अफवाह पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

हाँ, गूगल ने स्वयं आगे आकर स्पष्ट किया है कि जीमेल बंद नहीं हो रही है और यह सिर्फ एक अफवाह है.

4. क्या जीमेल बंद होने की अफवाह से सोशल मीडिया पर कोई असर पड़ा?

जी हाँ, अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर #Gmail ट्रेंड करने लगा, और यूजर्स ने अपनी चिंताओं और प्रतिक्रियाओं को व्यक्त किया.

5. जीमेल का भविष्य क्या है?

गूगल ने कहा है कि जीमेल अभी बंद नहीं हो रहा और यह सेवा लंबे समय तक यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगी.

Also Watch – VIDEO: Smartphone की Expiry Date भी होती है क्या? यहां जानें

Next Article

Exit mobile version