Gmail यूजर्स को स्पैम से बचाएगा Google का धांसू फीचर, जानिए कैसे करता है काम

Gmail New Feature: गूगल शील्डेड ईमेल नाम के एक नये फीचर पर काम कर रहा है. यह जीमेल यूजर्स को अस्थायी ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर अपने असली ईमेल एड्रेस को छिपाने की सुविधा देगा.

By Rajeev Kumar | November 19, 2024 9:51 PM

Google Gmail New Feature: गूगल एक नये फीचर – शील्डेड ईमेल पर काम कर रहा है. इसकी मदद से एंड्रॉयड यूजर्स अपना असली ईमेल एड्रेस छिपाकर टेंपररी ईमेल एड्रेस से छिपा सकेंगे. इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स के ईमेल एड्रेस की सुरक्षा करना है.

मिलेगा टेंपररी ईमेल एड्रेस

एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर पहली बार गूगल प्ले सर्विसेज 24.45.33 के एपीके टियरडाउन में दिखाई दिया. इस फीचर में अस्थायी ईमेल एड्रेस दिये जाएंगे, जो लिमिटेड टाइम के लिए या एक बार इस्तेमाल करने के लिए काम करेंगे और भेजे गए मैसेज ऑटोमैटिकली यूजर के मुख्य ईमेल अकाउंट में फॉरवर्ड हो जाएंगे.

स्पैम और डेटा ट्रैकिंग से बचाव

गूगल का शील्डेड ईमेल फीचर यूजर्स को अपना असली ईमेल एड्रेस छिपाने की सुविधा देगा. यह फीचर गूगल की ऑटोफिल सर्विस के साथ काम करेगा, जो एंड्रॉयड डिवाइस और ऐप्स में व्यापक रूप से इस्तेमाल होती है और यह थर्ड-पार्टी सर्विसेज से ज्यादा उपयोगी हो सकता है. हालांकि, यह फीचर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और इसके बारे में अधिक जानकारी गूगल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट पर डिपेंड करेगी. इस फीचर से यूजर्स का असली ईमेल एड्रेस सुरक्षित रहेगा. इसके साथ ही स्पैम और डेटा ट्रैकिंग से बचना मुमकिन होगा.

Unread Email: इनबॉक्स में अनरीड ईमेल्स होना काफी कुछ कहता है आपके बारे में

Gmail के फालतू ईमेल्स से हो गए हैं परेशान, तो करें ये काम…

Next Article

Exit mobile version