Google के वीडियो प्लैटफॉर्म YouTube ने भारत में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन कीमतों में बढ़ोतरी की है. प्रीमियम प्लान के साथ कंपनी आपको बिना विज्ञापन के कंटेंट देखने की सुविधा देती है. पर्सनल और स्टूडेंट प्लान्स के लिए सब्सक्रिप्शन फी में 12 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, फैमिली प्लान अब पहले से 58 प्रतिशत महंगा हो गया है. बता दें कि यूट्यूब यूजर्स सब्सक्रिप्शन प्लान्स के तहत कुछ पैसे देकर प्लैटफॉर्म की खास सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. अब ये सभी Youtube Premium Subscription Plans नये रेट्स पर उपलब्ध हैं.
Youtube Premium Subscription कितने महंगे हुए प्लान?
यूट्यूब पर पर्सनल प्रीमियम प्लान पहले 129 रुपये का था, अब यह बढ़कर 149 रुपये का हो गया है. स्टूडेंट प्लान, जिसके लिए पहले 79 रुपये प्रतिमाह देने होते थे, अब उसके लिए 89 रुपये देने होंगे. यूट्यूब प्रीमियम फैमिली प्लान की कीमत पहले 189 रुपये थी, जो अब 58 प्रतिशत बढ़कर 299 हो गया है. बता दें कि यूट्यूब ने इस साल फरवरी में कहा था कि यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक सब्सक्राइबर्स की संख्या 100 मिलियन तक पहुंच गई है.
YouTube ने इन प्रीमियम प्लान्स की फीस भी बढ़ाई
यूट्यूब प्रीमियम सेगमेंट के तहत पेश किये गए तीन अन्य प्लान की दरें भी बढ़ी हैं. पर्सनल प्रीपेड प्रीमियम प्लान की मंथली चार्ज अब बढ़कर 159 रुपये हो गया है. यह पहले 139 रुपये था. पर्सनल क्वॉर्टर्ली प्लान अब 399 रुपये से बढ़कर 499 रुपये हो गया है. एन्युअल प्लान की बात करें तो अब YouTube प्रीमियम एन्युअल प्लान के लिए 200 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. इसका रेट 1290 रुपये से बढ़कर 1490 रुपये हो गया है. नये रेट्स अक्टूबर से प्रभावी होंगे.
YouTube कर रहा है Sleep Timer फीचर की टेस्टिंग, जानिए क्या चीज है यह
YouTube Shorts ने एक लाख करोड़ व्यूज का आंकड़ा किया पार, CEO ने कही ये खास बात