14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google ने पेश किया Android 15 का डेवलपर प्रीव्यू, इन डिवाइसेज को मिलेगा सबसे पहले अपडेट, चेक करें पूरी लिस्ट

Google ने आखिरकार पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी कर दिया है. तकनीकी दिग्गज ने इसे उम्मीद से एक दिन बाद जारी किया एंड्रॉयड 15 के साथ, Google का लक्ष्य उत्पादकता और मीडिया अनुभवों को बढ़ाना है.

Google ने आखिरकार पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी कर दिया है. तकनीकी दिग्गज ने इसे उम्मीद से एक दिन बाद जारी किया एंड्रॉयड 15 के साथ, Google का लक्ष्य उत्पादकता और मीडिया अनुभवों को बढ़ाना है. कंपनी एक साथ ऐप के प्रदर्शन को बढ़ाने, बैटरी लाइफ को संरक्षित करने और विभिन्न उपकरणों में यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहती है. आइए एंड्रॉयड 15 में उठाए गए कुछ प्राइवेसी और सुरक्षा उपायों पर एक नजर डालते है.

Android 15 में प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर खास फोकस

प्राइवेसी सैंडबॉक्स : एंड्रॉयड 15 यूजर्स की गोपनीयता, बोले तो प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए वैयक्तिकृत विज्ञापन अनुभवों के लिए नये प्राइवेसी सैंडबॉक्स को शामिल करते हुए, एंड्रॉयड एडी सेवाओं को एक्सटेंशन स्तर 10 पर अपग्रेड किया है.

  • हेल्थ कनेक्ट : एंड्रॉयड 15 एंड्रॉयड 14 एक्सटेंशन 10 को एकीकृत करता है, जो ऐप्स द्वारा एकत्र किए गए स्वास्थ्य डेटा को कंट्रोल साझा करने के लिए एक सुरक्षित मंच प्रदान करता है.
  • फाइल इंटीग्रिटी : एंड्रॉयड 15 ने अनधिकृत फाइल संशोधनों या मैलवेयर हमलों को रोकने के लिए एफएस-वेरिटी का उपयोग करके उन्नत सुरक्षा फीतर्स के साथ फाइल इंटीग्रिटी मैनेजर पेश किया है.
  • पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग : एंड्रॉयड 15 बेहतर यूजर्स सहमति और प्राइवेसी के लिए विशिष्ट ऐप विंडो को साझा करने या रिकॉर्ड करने का समर्थन करता है.

Also Read: Google Play Store को टक्कर देने के लिए PhonePe तैयार, इस दिन लॉन्च करेगा Indus Appstore

एंड्रॉयड 15, क्रिएटर्स के लिए ऑफर करेगा ये फीचर्स

एंड्रॉयड 15 क्रिएटर्स के लिए टूल और हार्डवेयर सहायता प्रदान करेगा. इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ सहायता इस प्रकार हैं:
इन-ऐप कैमरा कंट्रोल : यह कैमरा हार्डवेयर और एल्गोरिदम पर अधिक कंट्रोल प्रदान करेगा, कम रोशनी में सुधार और फ्लैश समायोजन की सुविधा भी प्रदान करेगा.
वर्चुअल MIDI 2.0 डिवाइस : एंड्रॉयड 15 वर्चुअल MIDI ऐप्स को सपोर्ट करता है, जिससे कंपोजिंन ऐप्स सिंथेसिसर्स को प्रभावी ढंग से कंट्रोल करने में सक्षम होते हैं.

परफॉर्मेंस और क्वालिटी एनहांसमेंट

एंड्रॉय 15 पावर-दक्षता मोड और थर्मल प्रबंधन क्षमताओं के साथ एंड्रॉयड डायनेमिक परफॉर्मेंस फ्रेमवर्क (एडीपीएफ) का विस्तार करता है. यह एंड्रॉयड 12+ चलाने वाले एक अरब से अधिक टूल्स के साथ संगतता सुनिश्चित करने के लिए ओपनजेडीके एपीआई और जीवन की गुणवत्ता में सुधार जोड़कर डेवलपर प्रेडक्टिविटी को बढ़ाएगा.

अगला डेवलपर प्रीव्यू मार्च में जारी किया जाएगा

Android 15 का पहला डेवलपर प्रिव्यू फिलहाल निम्नलिखित पिक्सेल डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है-

  • पिक्सेल 8 और 8 प्रो
  • पिक्सेल 7, 7 प्रो और 7ए
  • पिक्सेल 6, 6 प्रो और 6ए
  • पिक्सेल फोल्ड
  • पिक्सेल टैबलेट

टेक दिग्गज डेवलपर्स को डेवलपर प्रीव्यू के साथ जुड़ने और फीडबैक देने के लिए प्रोत्साहित करता है जो उसे आगामी एंड्रॉयड 15 रिलीज के लिए तैयार करने में मदद करेगा.

एंड्रॉयड 15 का पहला डेवलपर प्रीव्यू कब जारी किया गया?

Google ने पहला डेवलपर प्रीव्यू एक दिन की देरी के बाद जारी किया है.

एंड्रॉयड 15 का मुख्य उद्देश्य क्या है?

एंड्रॉयड 15 का मुख्य उद्देश्य उत्पादकता और मीडिया अनुभवों को बढ़ाना है, साथ ही यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को भी बढ़ाना है.

एंड्रॉयड 15 में प्राइवेसी के लिए कौन-से नए फीचर्स शामिल हैं?

इसमें प्राइवेसी सैंडबॉक्स, हेल्थ कनेक्ट, फाइल इंटीग्रिटी मैनेजर, और पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

एंड्रॉयड 15 क्रिएटर्स के लिए कौन-से विशेष टूल प्रदान करेगा?

यह इन-ऐप कैमरा कंट्रोल और वर्चुअल MIDI 2.0 डिवाइस सपोर्ट जैसे टूल प्रदान करेगा.

एंड्रॉयड 15 का पहला डेवलपर प्रीव्यू किन डिवाइसों के लिए उपलब्ध है?

यह पिक्सेल 8, 8 प्रो, 7, 7 प्रो, 7ए, 6, 6 प्रो, 6ए, पिक्सेल फोल्ड, और पिक्सेल टैबलेट के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Android यूजर्स भी अब कर पाएंगे X से ऑडियो और वीडियो कॉल, स्टेप्स फॉलो करें और मजे लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें