20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के काम में जुटा था पति और टीवी देख रही बीमार पत्नी अचानक हुई गायब, 2 साल बाद गूगल ने सुलझाई गुत्थी

मार्सेल ने अपनी पत्नी पॉलिट को कुछ मिनटों के लिए अकेला छोड़ दिया ताकि वह कपड़े सुखाने की लाइन पर कपड़े टांग सकें. यह आखिरी बार था जब उन्होंने अपनी पत्नी को जीवित देखा. जानिए क्या हुआ आगे-

पॉलिट लैंड्रिएक्स एक बुजुर्ग महिला, जो अल्जाइमर रोग से पीड़ित थीं, अचानक गायब हो गईं. इससे उनके पति मार्सेल टेरेट और परिवार परेशान हो गए थे. पॉडकास्टर मिस्टर बैलन ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि पॉलिट के पति, मार्सेल, उनकी देखभाल करने वाले अकेले व्यक्ति थे और यह उनके लिए एक फुल-टाइम काम था. पॉलिट को दवाइयों और खाने के समय की याद दिलानी पड़ती थी, और कभी-कभी वह बिना बताये घर से बाहर भी चली जाती थीं. दो साल बाद, गूगल मैप्स की मदद से पॉलिट की गुमशुदगी की गुत्थी सुलझी.

जब आखिरी बार पत्नी को जीवित देखा

2 नवंबर 2020 को, मार्सेल ने अपनी पत्नी पॉलिट को कुछ मिनटों के लिए अकेला छोड़ दिया ताकि वह कपड़े सुखाने की लाइन पर कपड़े टांग सकें. यह आखिरी बार था जब उन्होंने अपनी पत्नी को जीवित देखा. काम करने से पहले, मार्सेल ने अपनी पत्नी को टीवी के सामने अच्छा लंच देकर बैठाया था और सोचा था कि जब वह वापस आयेंगे, तो पॉलिट अपने पसंदीदा शो को देखकर खुश होंगी. लेकिन जब वह वापस आये, तो हैरानी की बात यह थी कि पॉलिट वहां नहीं थीं.

खूब ढूंढ़ा, नहीं मिली पत्नी

मार्सेल भय से कांपते हुए अपनी पत्नी पॉलिट को कमरे-से-कमरे ढूंढते रहे. जब वह उन्हें घर के बाहर भी नहीं मिलीं, तो उन्होंने पड़ोसियों के दरवाजे भी खटखटाये, लेकिन किसी ने पॉलिट को नहीं देखा था. घबराए हुए मार्सेल ने पुलिस को सूचना दी और एक घंटे से भी कम समय में, राहत की सांस ली जब उन्होंने बेल्जियम के एंडेन में अपने घर के ऊपर एक सर्च और रेस्क्यू हेलीकॉप्टर को मंडराते देखा. मार्सेल को यकीन था कि वह जल्द ही अपनी पत्नी के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर लेंगे.

महीने और साल गुजर गए

रात हो गई, लेकिन पॉलिट का कोई पता नहीं चला. अगले कुछ दिनों और हफ्तों तक भी पॉलिट का कोई सुराग नहीं मिला. महीनों गुजर गए और फिर दो साल हो गए, लेकिन पॉलिट का कोई भी पता नहीं चला. इस दौरान, मार्सेल ने लगभग मान लिया था कि वह शायद अपनी पत्नी के बारे में सच्चाई जाने बिना ही जीवन खत्म कर देंगे.

अद्भुत संयोग ने सुलझाया रहस्य

पॉलिट के गायब होने के रहस्य को एक अद्भुत संयोग ने सुलझा दिया. जिस दिन पॉलिट गायब हुईं, उसी दिन गूगल की स्ट्रीटव्यू कैमरा कार एंडेन में आई थी. 2022 में, मार्सेल के एक पड़ोसी ने इस संबंध को समझा और उस गली की तस्वीरें देखीं, जहां यह दंपती रहता था. तस्वीरों में पॉलिट को अपने घर से दूर सड़क पर चलते हुए देखा गया, जबकि उनके पीछे मार्सेल को देखा जा सकता था, जो कपड़े धो रहे थे.

झाड़ियों में मिला पॉलिट का शव

जांचकर्ताओं ने उस रास्ते का अनुसरण किया, जिसपर पॉलिट जा रही थीं, और आखिरकार उनका पता चल गया. सड़क के उस पार एक खड़ी पहाड़ी थी, जो मोटी झाड़ियों की ओर जाती थी. झाड़ियों के अंदर पॉलिट का शव पाया गया. बैलेन ने बताया कि जब पॉलिट की इतनी बड़ी तलाश चल रही थी, तो वह संभवत: वहीं फंस गई होंगी. उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है, और शायद वह मदद के लिए चिल्ला नहीं पाईं, इसलिए वहीं फंसे हुए उनकी मौत हो गई.

Google Maps का Street View फीचर अब भारत में भी, बदल के रख देगा पूरा यूजर एक्सपीरियंस

Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी मासूम बच्चियों की जान, काम आयी यूजर की सूझबूझ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें