11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Maps का नया फीचर बताएगा कितनी स्वच्छ है हवा जिसमें सांस ले रहे हैं आप

Google Maps Air Pollution Detector Feature: गूगल ने वायु प्रदूषण की के बारे में जानकारी देने के लिए एक नया एआई-बेस्ड Google AI Air View Plus फीचर पेश किया है. इससे गूगल मैप्स के जरिये देशभर के यूजर्स को अपने आसपास की हवा की गुणवत्ता की रियल टाइम जानकारी मिलेगी.

What Is Google AI Air View Plus? गूगल ने अपने एआई बेस्ड एयर व्यू प्लस फीचर के माध्यम से अपने भारतीय यूजर्स को वायु प्रदूषण की जानकारी देने की पहल की है. इस नये फीचर का उद्देश्य हवा की गुणवत्ता को हाइपरलोकल स्तर पर ट्रैक करना है, जिससे लोग अपने इलाके में प्रदूषण के स्तर के बारे में रियल टाइम जानकारी पा सकें.

गूगल मैप्स के नये फीचर से एयर पॉल्यूशन का पता कैसे चलेगा?

गूगल का यह नया फीचर गूगल मैप्स के ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसमें एक कलर-कोड सिस्टम का उपयोग किया गया है, जिसके जरिये वायु प्रदूषण के स्तर को समझना बहुत आसान हो जाता है. इस सिस्टम में किसी जगह पर हरा रंग दिखाता है कि उस जगह पर वायु गुणवत्ता सामान्य है. वहीं, गहरा लाल रंग दिखाता है कि वहां प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है.

गूगल मैप्स का नया फीचर एयर क्वालिटी के बारे में क्या-क्या बताएगा?

इस फीचर के जरिये गूगल मैप्स यूजर्स को उनके आसपास के इलाकों की वायु गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलेगी. जैसे कि पीएम2.5, पीएम10, सीओ2, एनओ2, ओजोन, और वाष्पशील ऑर्गेनिक कंपाउंड्स (VOC) के स्तर. इसके लिए गूगल ने देश के 150 से ज्यादा शहरों में खास सेंसर लगाये हैं, जो हर मिनट वायु गुणवत्ता, तापमान और आर्द्रता का माप करते हैं.

Maha Kumbh 2025 में घाट और मंदिर की राह बताएगा Google Maps, श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगा ऐप

Google Maps बचाएगा Traffic Challan से, ऐसे करें इस्तेमाल

Offline Google Maps: हो जाएं टेंशन फ्री, अब गूगल मैप्स के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं

WhatsApp Live Location को कीजिए बाय-बाय, आ गया Google Plus Codes का जमाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें