14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maha Kumbh 2025 में घाट और मंदिर की राह बताएगा Google Maps, श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगा ऐप

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में भाग लेने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए तकनीक मुस्तैद है. जिओ नेविगेशन ऐप्स के जरिये श्रद्धालुओं को घाटों, मंदिरों और प्रमुख धार्मिक स्थलों की विस्तृत जानकारी देने की तैयारी की गई है.

Maha Kumbh 2025: गूगल (Google) ने पहली बार महाकुंभ (Mahakumbh) जैसे अस्थायी शहर को अपने नेविगेशन सिस्टम (Navigation System) में शामिल किया है, जिससे श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घाटों, अखाड़ों और शिविरों तक पहुंचने में आसानी होगी. इसके लिए गूगल और महाकुंभ मेला प्राधिकरण के बीच एक समझौता (एमओयू) हुआ है. यह सुविधा नवंबर महीने के अंत या दिसंबर की शुरुआत में शुरू की जा सकती है.

श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए महाकुंभ मेला 2025 ऐप लॉन्च

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए महाकुंभ मेला 2025 ऐप (Mahakumbh Mela 2025 App) लॉन्च किया गया है. इसमें घाटों, मंदिरों और प्रमुख धार्मिक स्थलों की विस्तृत जानकारी दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं का अपने गंतव्य तक पहुंचना आसान हो सके. इस ऐप में प्लान योर पिलग्रिमेज फीचर भी दिया गया है, जिससे यूजर सात प्रमुख घाटों के लिए रूट ऐक्सेस कर पाएंगे.

महाकुंभ 2025 के बारे में खास बातें जानिए

महाकुंभ 2025, हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक मेला होगा, जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा. यह मेला हर 12 साल में एक बार होता है और लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने आते हैं. 2025 का महाकुंभ खास होगा क्योंकि इसे एक अस्थायी और विशाल शहर के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं और व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी. इस आयोजन में धार्मिक कार्यों, पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो भारतीय संस्कृति और आस्थाओं का प्रतीक है.

Google Maps बचाएगा Traffic Challan से, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Live Location को कीजिए बाय-बाय, आ गया Google Plus Codes का जमाना

Apple Maps on Web: ऐपल मैप्स वेब ब्राउजर पर उपलब्ध, गूगल मैप्स के लिए बढ़ी चुनौती

Offline Google Maps: हो जाएं टेंशन फ्री, अब गूगल मैप्स के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें