Loading election data...

Google कराता है ये फ्री AI कोर्स, सीखकर निखारें अपना टैलेंट

Google Free AI Course - आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हर फील्ड में छाया हुआ है, चाहे वह एजुकेशन सेक्टर हो, IT, इंजीनियरिंग या मेडिकल साइंस, AI की जरूरत हर फील्ड से जुड़े लोगों को पड़ रही है. ऐसे में गूगल ने AI के फ्री कोर्सेज लॉन्च किये हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं-

By Rajeev Kumar | November 13, 2023 9:13 AM
an image

Free AI Courses by Google : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस दौर में दुनिया की कई टॉप टेक कंपनियां एआई में अपना भविष्य तलाश रही हैं. ऐसे में सबसे पॉपुलर सर्च इंजन्स में शुमार गूगल कैसे पीछे रहता भला. गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म पर फ्री एआई कोर्सेज कराना शुरू किया है. इन कोर्सेज की मदद से आप AI को करीब से जान सकेंगे कि यह काम कैसे करता है, और AI का इस्तेमाल किस तरह से करें कि काम सटीक और उपयोगी हो.

21वीं शताब्दी में AI के आगमन ने धूम मचा दिया है. AI हर फील्ड में छाया हुआ है, चाहे वह एजुकेशन सेक्टर हो, IT, इंजीनियरिंग या मेडिकल साइंस, AI की जरूरत हर फील्ड से जुड़े लोगों को पड़ रही है. ऐसे में गूगल ने AI के फ्री कोर्सेज लॉन्च किये हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये 5 कोर्सेज.

Also Read: Air India AI Maharaja : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अवतार में आये ‘महाराजा’, ऐसा करनेवाली बनी पहली कैरियर कंपनी

जेनरेटिव AI

जेनरेटिव AI में आप नया कंटेंट बनाना सीख सकते हैं. इसमें फोटो जेनरेट करने से लेकर आर्टिकल लिखना सिखाया जाता है. यहां आपको बताया जाएगा कि जेनरेटिव AI किस तरह मशीन लर्निंग से अलग है और जेनरेटिव AI के उपयोग से आप किन तरह के ऐप्लकैशन्स को एनेबल कर सकते हैं.

इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल्स

इस कोर्स में आपको सिखाया जाएगा कि जीपीटी-4 जैसे बड़े लैंग्वेज मॉडल्स किस तरह काम करते हैं. किस तरह ये बड़े लैंग्वेज मॉडल्स रियलिस्टिक टेक्स्ट और इमेज जेनरेट करते हैं. इस कोर्सेज में यह भी सिखाया जाएगा कि किस तरह आप प्रॉम्प्ट ट्यूनिंग की मदद से आउट्पुट पर कंट्रोल पा सकते हैं.

Also Read: YouTube में आ रहा चैटजीपीटी जैसा AI टूल, वीडियो देखने में होगी अब ये सहूलियत

इंट्रोडक्शन टू रिस्पॉन्सिबल AI

इस कोर्स में आपको बताया जाएगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एथिक्स कितना महत्वपूर्ण होता है. किस तरह गूगल इसे अपने प्रोडक्टस में इम्प्लिमेंट करता है और क्यों AI सिस्टम को डेवेलप करते समय एथिकल प्रिंसिपल्स को फॉलो करना जरूरी है.

इंट्रोडक्शन टू इमेज जेनरेशन

इस कोर्स में आपको सिखाया जाएगा कि AI किस तरह खुद से इमेज जेनरेट करता है, चेहरे से लेकर लैंडस्केप की इमेज बनाने का तरीका क्या है या किसी खराब फोटो की क्वालिटी को किस तरह से बेहतर किया जा सकता है.

Also Read: Gauss AI : सैमसंग का अपना ChatGPT विकल्प देगा S24 Ultra के जेनरेटिव AI फीचर्स को पावर

एनकोडर-डीकोडर आर्किटेक्चर

एनकोडर-डीकोडर आर्किटेक्चर कोर्स में आप कॉमन मशीन लर्निंग के बारे में जानेंगे. इस कोर्स में आपको मशीन ट्रांसलेशन सिखाया जाएगा. किसी लंबे पैराग्राफ को AI की मदद से कैसे सम्मराइज किया जाता है और किसी इमेज के लिए ऑटोमेटिक कैप्शन कैसे जेनरेट होता है.

इसके अलावा भी और बहुत से AI के कोर्सेज गूगल फ्री में करवाता है, जैसे – अटेंशन मेकेनिज्म, ट्रांसफाॅर्मर मॉडल्स एंड बर्ट मॉडल, क्रिएट इमेज कैप्शनिंग मॉडल्स और इंट्रोडक्शन टू जेनरेटिव AI स्टूडियो. गूगल के इन कोर्सेज की मदद से आप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बहुत कुछ सीखते हुए अपने काम में निखार ला सकते हैं.

Also Read: iPhone 16 में iOS 18 के साथ मिलेगा यह खास AI फीचर; सैमसंग को इससे टेंशन होगी?

Exit mobile version