Who is Aaradhya Tripathi Whom Google Offered 56 lakh Job Offer: भारत में इंजीनियरिंग की की पढाई को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. जो भी कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग करते हैं उनका मकसद कहीं न कहीं बड़ी कंपनियों से एक बड़ा सैलरी पैकेज पाना होता है. इंजीनियरिंग की पढाई किये छात्रों को देशऔर दुनियाभर में कंपनियों की तरफ से जॉब ऑफर किये जाते हैं. हमें अक्सर ऐसा लगता है कि जो छात्र IIT, IIM या फिर NIT से इंजीनियरिंग करते हैं उन्हें ही बड़ी कंपनियां अच्छे पैकेज पर जॉब ऑफर करती है. लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आज जिस लड़की की कहानी हम आपको बताने वाले हैं उस लड़की की कहानी सुनकर आप काफी प्रभावित होने वाले हैं. यह कहानी है उत्तर प्रदेश के गोठवा गांव की. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें उत्तर प्रदेश को प्रतिभा का शहर माना जाता है. गोठवा गांव की आराध्या त्रिपाठी ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) गोरखपुर से पढाई की है. आराध्या ने 32 लाख रुपये के सैलरी पैकेज को ठुकरा दिया जिसके बाद Google ने उन्हें 56 लाख रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर किया. आराध्य ने उस ऑफर को स्वीकार कर लिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें MMMUT की पूर्व छात्रा आराध्या त्रिपाठी को गूगल की तरफ से मिला अब तक का यह सबसे बड़ा सैलरी पैकेज है. आराध्य को गूगल ने 56 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. आराध्या के पता पेशे से एक वकील हैं जबकि, उनकी मां एक गृहणी. आराध्या ने काफी छोटी से उम्र में ही अपने एजुकेशनल स्किल्स को सभी के सामने पेश करना शुरू कर दिया था. सेंट जोसेफ स्कूल से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद आराध्या ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक करने के लिए MMMUT में एडमिशन लिया. आराध्या को हमेशा से टेक्नोलॉजी में काफी दिलचस्पी रही है. केवल यहीं नहीं आराध्या ने काफी कम उम्र में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक अद्वितीय स्थान हासिल कर लिया और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में स्केलर में उनकी यात्रा भी काफी सफल साबित हुई.
Also Read: Google Drive को लेकर नये साल से बदलने जा रहा यह नियम, जानिए आप भी
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि आराध्या ने शुरूआती दौर में ही 32 लाख रुपये का जॉब ऑफर ठुकरा दिया था. यह ऑफर उन्हें स्केलर कंपनी ने ही उनके इंटर्नशिप खत्म होने के बाद दिया था. लकिन, आराध्या ने इसे ठुकरा दिया और बाद में गूगल के तरफ से किये गए 56 लाख रुपये के ऑफर को स्वीकार कर लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें आराध्या ने स्केलेबल प्रोडक्ट्स और लाइव प्रोडक्शन ट्रैफिक को संभालने में काफी एक्सपीरियंस हासिल कर लिया. लिंक्ड-इन पर अपने बारे में बात करते हुए आराध्या ने लिखा कि, उनके पास eact. JS, React Redux, NextJS, टाइपस्क्रिप्ट, NODEJS, MongoDb, ExpressJS और SCSS जैसी कई टेक्नोलॉजिकल स्टैक का एक अच्छा खासा एक्सपीरियंस मौजूद है.
अपने बारे में बताते हुए आराध्या ने कहा कि, उन्हें डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम में काफी गहरी रुचि है और उन्होंने कई अलग अलग कोडिंग प्लैटफॉर्म्स पर लगभग 1,000 से अधिक सवाल सॉल्व किए हैं. इन सवालों को सोल्व करने पर उन्हें काफी अच्छी रेटिंग भी हासिल हुई है.
Also Read: Tech Tips : कंप्यूटर पर कर रहे हों काम और फोन पर आये मैसेज, तो ऐसे करें रिप्लाई