JIO के सस्ते प्लान को Google देगा चुनौती, जानिए खर्चा कितना होगा

मुकेश अंबानी ने हाल ही में Jio यूजर्स के लिए 100जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज का ऐलान किया था. इसके जवाब में Google ने भी अपने यूजर्स के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज की लिमिट बढ़ा दी है. जानिए क्या है ऑफर-

By Rajeev Kumar | September 17, 2024 1:06 PM

Google ने अपने यूजर्स के लिए खास पेशकश की है. कंपनी अपने गूगल वन क्लाउड सर्विस के तहत फ्री स्टोरेज की लिमिट बढ़ा दी है. आपको बता दें कि गूगल वन एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है, जिसे गगूल की तरफ से पेश किया जाता है. जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटो के साथ इंटीग्रेटेड इस सर्विस की मदद से यूजर्स ऑनलाइन फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट सेव कर पाते हैं.

क्या गूगल देगी जियो को टक्कर?

गूगल ने भारत में गूगल वन लाइट प्लान को रोलआउट किया है. यह एक लाइट वर्जन है, जिसमें 30GB एक्स्ट्रा स्टोरेज दिया जा रहा है. इसकी मदद से गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटो में स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. गूगल वन ने सस्ते में अतिरिक्त 30 जीबी क्लाउड स्टोरेज देने का फैसला उस समय किया है, जब जियो की ओर से मुफ्त में 100जीबी क्लाउड स्टोरेज ऑफर करने की घोषणा की है.

गूगल वन प्लान क्या है?

गूगल वन सर्विस एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है. आसान भाषा में कहें, तो गूगल ड्राइव, गूगल फोटो और जीमेल में जब कोई फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट सेव किया जाता है, तो वह गगूल की ऑनलाइन स्टोरेज में सेव होता रहता है. गूगल यूजर्स इसे इंटरनेट की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं.

गगूल वन प्लान कैसे काम करता है?

गूगल ड्राइव में जब कोई डेटा स्टोर किया जाता है, तो वह गूगल के सर्वर पर सेव रहता है. डेटा को सेव करने के लिए गूगल हर जीमेल यूजर को 15 जीबी फ्री डेटा देती है. गूगल वन सर्विस सभी प्लैटफॉर्म, जैसे जीमेल, गूगल फोटो, गूगल ड्राइव पर अतिरिक्त 15जीबी डेटा दे रहा है. गूगल वन ऑफर में 100GB, 200GB और 2TB स्टोरेज ऑप्शन को यूजर्स अपग्रेड कर सकेंगे.

Google One Lite की कीमत कितनी है?

गूगल वन लाइट गूगल का किफायती प्लान है. यह यूजर्स को एक्स्ट्रा 30GB की क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है. इससे फ्री 15GB के साथ यह स्टोरेज बढ़कर 45GB हो जाती है. इस प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 59 रुपये देने होंगे. गूगल के पास एक 100GB प्लान भी है, जिसकी कीमत 118 रुपये प्रति माह है. गूगल वन लाइट प्लान के सालाना वर्जन की कीमत 589 रुपये है.

Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल

Mukesh Ambani ने पेश किया Jio AI Cloud, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा FREE, ये है Welcome Offer

What is Cloud Storage: कितना सुरक्षित है क्लाउड स्टोरेज, जिसे लेकर Jio ने बढ़ा दी Apple और Google की टेंशन

Next Article

Exit mobile version