Loading election data...

मार्केट में भौकाल मचा रहे Google और Motorola के ये स्मार्टफोन, अभी रिव्यू पढ़ें

Smartphone Comparison: आज हम Google और Motorola की ऐसी दो स्मार्टफोन का कंपैरिजन लेकर आएं हैं जिसमें कई ऐसे गजब के फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आप खुद को रोक नही पाएंगे. आगे इसके बारे में डिटेल में बताया गया है.

By Aryan Raj | June 7, 2024 11:05 PM
an image

Google Pixel 8a vs Moto G Stylus 5G: आज हम बात कर रहे हैं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola की Moto G Stylus 5G और Google कंपनी के Google Pixel 8A स्मार्टफोन की. दोनों ही फोन अपने शानदार परफॉर्मेंस और लूक के चलते मार्केट में हलचल मचा रही हैं. Moto G Stylus 5G की कीमत 35,000 रुपये के आसपास है वहीं गूगल की Google Pixel 8A की कीमत 59,999 रखी गई है. लोग इसकी खरीदारी करते थक नहीं रहे हैं. अब बिना देरी किये सीधे इसके कंपैरिजन कर मुद्दे की बात बताते हैं –

FeatureGoogle Pixel 8aMoto G Stylus 5G
Display6.1 इंच OLED, 120Hz6.7 इंच IPS LCD, 120Hz
Colorएलो (हरा)
बे (नीला)
ओब्सीडियन (काला)
पोर्सिलेन (सफेद)
कैरमेल लट्टे (हल्का भूरा)
स्कार्लेट वेव (लाल)
RAM8GB4GB/6GB
Storage128GB/256GB128GB/256GB
Rear Camera64MP प्राइमरी + 13MP अल्ट्रावाइड50MP प्राइमरी + 13MP अल्ट्रावाइड
Front Camera13MP32MP
Battery4492mAh5000mAh
OSAndroid 14Android 14
Price₹52,999 (128GB) ₹59,999 (256GB)₹35,000
Google Pixel 8a vs Moto G Stylus 5G Comparison

ALSO READ- Apple की राह चली Google, भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने के लिए की तगड़ी तैयारी

ALSO READ- Realme GT 6T vs Motorola Edge 50 Pro : दोनों में बेहतर कौन? जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Google Pixel 8a में है कुछ खास Features

गूगल के इस स्मार्टफोन में Google Tensor G3 प्रोसेसर लगा हुआ है, जो टाइटन M2 सिक्यॉरिटी कोप्रोसेसर के साथ आता है. इस नए पिक्सल स्मार्टफोन में कई फीचर्स शामिल है जिनमें Circle to search, AI Image editing (Magic Editor), Audio Magic Eraser, Best Take शामिल है.

इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ये यह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है, इसे IP67 रेटिंग के साथ मार्केट में बिक रही है। इसी के साथ स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं, और इतना ही नहीं गूगल ने Google Pixel 8a में 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देने की भी बात कही है.

Moto G Stylus 5G की है अपनी बात

Motorola के Stylus में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. बड़े डिस्प्ले के साथ इसमें एक स्टाइलस पेन भी दिया गया है, जो नोट्स लेने, स्केच करने और ड्राइंग करने के लिए हेलफूल हो सकता है। एक और खास बात इस फोन से जुड़ी हुई है और वो ये है कि ये स्मार्टफोन किफायती होने के साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है?

अगर आप बेहतरीन कैमरा, पॉवरफुल प्रोसेसर और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट चाहते हैं, तो Google Pixel 8a एक बेहतर ऑप्शन है। वहीं दूसरी ओर अगर आपको बड़ी डिस्प्ले, बेहतर सेल्फी कैमरा, बड़ी बैटरी या स्टाइलस पेन वाला फोन चाहते हैं, तो आपके लिए Moto G Stylus 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.

वैसे Google Pixel 8a और Moto G Stylus 5G दोनों ही शानदार मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं। आपके लिए कौन सा फोन बेहतर है, यह आपकी जरूरतों और प्राथमिकताओं पर डिपेंड करता है.

ALSO READ- Oppo लाया नया 5G फोन, पानी में गिरने पर भी नही होगा खराब, इस दिन है लॉन्चिंग

1. Google Pixel 8a की खास बातें क्या हैं?

जवाब:
Google Tensor G3 प्रोसेसर
7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट
IP67 वाटरप्रूफिंग
बेहतरीन कैमरा
शक्तिशाली प्रोसेसर

2. Moto G Stylus 5G की खास बातें क्या हैं?

जवाब:
बड़ा डिस्प्ले
बेहतर सेल्फी कैमरा
बड़ी बैटरी
स्टाइलस पेन
वायरलेस चार्जिंग
किफायती

3. Google Pixel 8a और Moto G Stylus 5G की कीमत क्या है?

जवाब:
Google Pixel 8a: ₹52,999 (128GB) ₹59,999 (256GB)
Moto G Stylus 5G: ₹35,000

4. Google Tensor प्रोसेसर क्या है?

जवाब: गूगल टेंसर प्रोसेसर गूगल द्वारा विकसित एक कस्टम चिपसेट है जो गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स में उपयोग होता है। यह प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.

5. IP67 रेटिंग क्या है?

जवाब: IP67 रेटिंग इंटरनेशनल प्रोटेक्शन मार्किंग के तहत एक मानक है जो दर्शाता है कि डिवाइस धूल और पानी के खिलाफ कितनी सुरक्षा प्रदान करता है.

Exit mobile version