iPhone 16 से पहले गूगल की प्लैगशिप डिवाइस इस दिन होगी लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स

Google Pixel 9 Series Launch: गूगल पिक्सल 9 सीरीज में पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो मॉडल शामिल होंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी 13 अगस्त को मेड बाय गूगल इवेंट आयोजित करने वाली है...

By Vikash Kumar Upadhyay | July 14, 2024 4:08 PM
an image

Google Pixel 9 Series Launch: गूगल अपने पिक्सल सेमार्टफोन के नंबर सीरीज को आगे बढ़ाते हुए ऐपल 16 सीरीज के लॉन्च से पहले इस साल अगस्त के महीने में पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च करेगी. गोरतलब हो कि ऐपल सितंबर महीने में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है.

गूगल पिक्सल 9 सीरीज में पिक्सल 9 और पिक्सल 9 प्रो मॉडल शामिल होंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी 13 अगस्त को मेड बाय गूगल इवेंट आयोजित करने वाली है. कंपनी के इसी इवेंट में पिक्सल 9 सीरीज डिवाइसेस को लॉन्च किया जाएगा.

अगस्त के महीने में आने वाले गूगल पिक्सल 9 सीरीज फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में कंपनी ने अभी को ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़ी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. अब तक के आए लीक के मुताबिक, पिक्सल 9 सीरीज में डिजाइन और परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

कंपनी पिक्सल 9 प्रो मॉडल को 2 डिस्प्ले साइज में उपलब्ध कराएगी, जिसमें बेस मॉडल में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी और XL मॉडल में 6.7 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. दोनों डिस्प्ले FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली OLED डिस्प्ले हो सकती है.

पिक्सल 9 प्रो मॉडल में पीछे की तरफ 3 कैमरे होने की उम्मीद है. आगामी पिक्सल 9 सीरीज के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए गूगल की खुद की कंपनी टेंसर G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बता दें कि गूगल इस चिपसेट को सैमसंग के साथ विकसित करता है, यह चिपसेट बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और बेस्ट परफॉर्मेंस प्रदान करेगा.

लीक्स क मुताबिक पिक्सल 9 प्रो मॉडल 16GB तक रैम के साथ आ सकती है. गूगल के पिक्सल 9 सीरीज स्मार्टफोन में गूगल एआई पर विशेष जोर दिया जाएगा. मल्टीटास्किंग और बेहतर प्रदर्शन के लिए गूगल पिक्सल 9 सीरीज में एआई के टॉप फीचर्स को इंटिग्रेट किया जाएगा. हो सकता है गूगल इन फोन्स में एडेप्टिव टच नाम का एक नया फीचर पेश करे.

Google Pixel 8a Offer: नये 64MP कैमरा स्मार्टफोन पर बड़ी छूट

Google Pixel 8 और 8 Pro को मिला नया अल्ट्रावाइड कैमरा, Tensor G3 चिपसेट के साथ बना और भी पावरफुल

Exit mobile version