Google Play Store Policy: 1 सितंबर से प्ले स्टोर से गायब हो जाएंगे ये मोबाइल ऐप्स, आखिर क्यों सख्त हुआ गूगल?

Google Play Store Policy Update: गूगल ने एंड्रॉयड ऐप्स को सेफ और सिक्योर बनाने के लिए नयी पॉलिसी पेश की है. यह पॉलिसी 1 सितंबर से प्रभावी होगी. इसके बाद कई ऐप्स की गूगल प्ले स्टोर से छुट्टी हो सकती है.

By Rajeev Kumar | August 23, 2024 8:15 AM
an image

Google Play Store Policy Update News: आगामी 1 सितंबर से गूगल अपनी प्ले स्टोर की पॉलिसी में कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. इसका असर गूगल प्ले स्टोर पर दिखने का मिलेगा. यूजर्स को स्पैम से निजात दिलाने के लिए गूगल ने कई अपडेट्स रोलआउट किये हैं. उम्मीद है कि इससे यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर होगा.

गूगल ने क्यों लिया ऐप्स को हटाने का फैसला?

गूगल नये अपडेट के तहत आगामी 1 सितंबर से अपने प्ले स्टोर से हजारों संख्या में लो क्वॉलिटी ऐप्स की छुट्टी कर सकता है. टेक कंपनी ने ऐसा निर्णय अपनी क्वॉलिटी कंट्रोल पॉलिसी को देखते हुए लिया है, जो यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़ा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि खराब क्वॉलिटी की बनावट और खराब डिजाइन वाले ऐप मैलवेयर का अड्डा हो सकते हैं. इसके साथ ही, ऐसे ऐप्स यूजर्स की निजी और गोपनीय जानकारी पर हाथ साफ कर सकते हैं. गूगल इन्हीं वजहों से इन ऐप्स को हटा रहा है.

गूगल के इस एक्शन से कौन होगा प्रभावित?

गूगल प्ले स्टोर पर हजारों लो-क्वॉलिटी ऐप्स हैं. ये फ्री में प्रीमियम सर्विस ऑफर करते हैं. इसके बदले यूजर्स से उनके कॉन्टैक्ट और फोटो जैसी जरूरी चीजों का ऐक्सेस हासिल कर लेते हैं. ये चीजें हैकिंग की वजह बनती हैं. ऐसे फ्री लो-क्वॉलिटी ऐप्स को अगर आपने भी अपने फोन में डाउनलोड कर रखा है, तो सतर्क हो जाएं. ऐसे संदिग्ग्ध ऐप्स से दुनियाभर में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं.

गूगल के इस एक्शन की वजह क्या है?

गूगल ने कहा है कि मैलवेयर वाले और थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए नये प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं. गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड ऐप से फ्रॉड की खबरें लंबे समय से आ रही थीं. इन्हीं चीजों के बीच क्रिप्टो ऐप डाउनलोड करने पर फ्रॉड की खबर भी आयी. इस मामले के बाद गूगल ने सख्ती दिखाई और नये बदलावों को मंजूरी दी. बताते चलें कि गूगल अपने एंड्रॉयड प्ले स्टोर से पहले भी कई ऐप्स हटाता रहा है.

Google का रुख हुआ नरम, Play Store पर जल्द होगी इन ऐप्स की वापसी

Play Store से हजारों ऐप्स की होगी छुट्टी, 31 अगस्त तक Google करेगी बड़ी कार्रवाई

Google Files में आया कमाल का फीचर, अब चुटकियों में कर सकेंगे किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन

Google: गूगल प्ले स्टोर से कई ऐप्स गायब, सरकार ने अपनाया कड़ा रुख

Exit mobile version