Google Data Leak: टेक वर्ल्ड की दिग्गज कंपनी गूगल का 2,500 इंटर्नल डॉक्यूमेंट्स का एक कलेक्शन हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गया. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि लीक हुआ डेटा उनका वास्तविक डेटा था. हालांकि कंपनी ने उस डेटा के कंटेंट पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
खबरों की मानें, तो लीक डेटा पर सबसे पहले सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) एक्सपर्ट रैंड फिशकिन और माइक किंग की नजर पड़ी थी. उन्होंने इसी हफ्ते डेटा और उनके कंटेंट का प्रारंभिक विश्लेषण प्रकाशित करने का काम किया था.
गूगल का लीक हुआ डेटा क्या है?
गूगल का लीक हुआ डेटा सर्च एल्गोरिदम से जुड़ा हुआ है. जो कंटेंट लीक हुआ है, उससे पता चलता है कि गूगल ऐसे डेटा को इकट्ठा करती है और उसका उपयोग करती है. हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने इसके बारे में कहा है कि गूगल सर्च में पेजों की रैंकिंग में इनका कोई योगदान नहीं होता है. इस डेटा से यह स्पष्ट नहीं हो पाता है कि डेटा के कौन-से वाले हिस्से को कंपनी सर्च कंटेंट को रैंक करने के लिए इस्तेमाल करती है.
Google की यह सर्विस जून में हो रही बंद, जानें आप पर क्या होगा असर
गूगल ने लीक डॉक्युमेंट्स की नहीं दी जानकारी
गूगल का सर्च एल्गोरिदम कैसे काम करता है, कंपनी इस बात की जानकारी आमतौर पर गुप्त रखती है. लेकिन लीक हुए डॉक्युमेंट्स ने इस बारे में जानकारी अधिक स्पष्ट कर दी है कि वेबसाइट्स को रैंक करने के मामले में गूगल किन संकेतों के बारे में क्या प्लान कर रही है. कुल मिलाकर, जो डेटा सार्वजनिक हुआ है, उससे एसईओ मार्केटिंग और प्रकाशन जगत में हलचल मच सकती है. बहरहाल, गूगल ने लीक हुए डॉक्युमेंट के कंटेंट पर जानकारी देने से मना कर दिया है.
गूगल का डेटा लीक क्या है?
हाल ही में गूगल के 2,500 इंटर्नल डॉक्यूमेंट्स का एक कलेक्शन ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसमें सर्च एल्गोरिदम से जुड़ा डेटा शामिल है।
गूगल ने लीक डेटा के बारे में क्या पुष्टि की है?
गूगल ने पुष्टि की है कि लीक हुआ डेटा उनका वास्तविक डेटा था, लेकिन उन्होंने इसके कंटेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
लीक हुए डेटा पर पहले किसने ध्यान दिया?
लीक डेटा पर पहले सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) एक्सपर्ट रैंड फिशकिन और माइक किंग ने ध्यान दिया और उनका प्रारंभिक विश्लेषण प्रकाशित किया।
क्या लीक हुए डेटा का गूगल के सर्च एल्गोरिदम पर प्रभाव है?
कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि लीक हुआ डेटा गूगल सर्च में पेजों की रैंकिंग में योगदान नहीं करता है, लेकिन यह संकेत देता है कि गूगल वेबसाइट्स को रैंक करने के लिए किन बातों पर ध्यान दे रही है।
गूगल ने लीक डॉक्युमेंट्स की जानकारी क्यों नहीं दी?
गूगल आमतौर पर अपने सर्च एल्गोरिदम की जानकारी गुप्त रखता है और लीक हुए डॉक्युमेंट के कंटेंट पर जानकारी देने से मना कर दिया है।
Tech Tips: बरसात के मौसम में गूगल मैप्स के साथ कर रहे हैं यात्रा, तो ऐसे रहें सुरक्षित