Google का रुख हुआ नरम, Play Store पर जल्द होगी इन ऐप्स की वापसी

Google ने कहा कि देश की कंपनियों ने प्लेटफॉर्म से लाभ होने के बावजूद शुल्क का भुगतान करने से परहेज किया, जिनमें कई अच्छी तरह से स्थापित कंपनियां भी शामिल हैं.

By Rajeev Kumar | March 18, 2024 3:16 PM

Google Play Store News: गूगल ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स को डीलिस्ट कर दिया था. इसके बाद सरकार ने गूगल द्वारा कुछ ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने पर कड़ा रुख अपनाया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दाेनों पक्षों काे बातचीत के लिए बुलाया. अब इस मामले का समाधान होता दिखाई दे रहा है.

प्ले स्टोर पर सेवा शुल्क भुगतान को लेकर गूगल और भारतीय कंपनियों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए सरकारी हस्तक्षेप के बाद गूगल भारतीय ऐप को बहाल करने पर सहमत हो गई है. Google: गूगल प्ले स्टोर से कई ऐप्स गायब, सरकार ने अपनाया कड़ा रुख

दूरसंचार और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल और स्टार्टअप को बातचीत की मेज पर बुलाया था. उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनी भारत की प्रौद्योगिकी विकास यात्रा का समर्थन कर रही है.

उन्होंने कहा, गूगल और स्टार्टअप समुदाय ने हमसे मुलाकात की है, और हमारे बीच बेहद रचनात्मक चर्चा हुई है. गूगल सभी ऐप को सूचीबद्ध करने के लिए सहमत हो गई है. Play Store से नौकरी, शिक्षा, 99 एकड़ ऐप गायब होने पर इंफो एज ने क्या कहा? जानें

गूगल ने इन-ऐप भुगतान दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने का हवाला देते हुए शुक्रवार को अपने प्ले स्टोर से एक दर्जन डेवलपर्स के ऐप को हटा दिया था. इनमें लोकप्रिय मैट्रीमोनी डॉट कॉम और रोजगार ऐप नौकरी डॉट कॉम शामिल थे.

सरकार ने गूगल के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई, और कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसके बाद गूगल ने शनिवार से कुछ ऐप को बहाल कर दिया. ये ऐप 11-25 प्रतिशत शुल्क का भुगतान करने या ऐप के बाहर वित्तीय लेनदेन करने के लिए उसके दिशानिर्देश का पालन करने को सहमत हो गए थे. Google Play Store से हटाये गए भारतीय ऐप्स को फिर मिली एंट्री, भारत सरकार की सख्ती बाद बदला फैसला

वैष्णव और सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस संकट का समाधान खोजने के लिए सोमवार को गूगल और ऐप मालिकों के साथ कई दौर की चर्चा की. वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि गूगल बीते शुक्रवार सुबह की स्थिति को बहाल करने के लिए सहमत हो गई है.

पीटाआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा- हमें भरोसा है कि गूगल और स्टार्टअप समुदाय आने वाले महीनों में एक दीर्घकालिक समाधान तक पहुंचने में सक्षम होंगे. उन्होंने संकेत दिया कि दोनों पक्ष साथ में बैठेंगे और सेवा शुल्क लगाने के मुद्दे को सुलझाएंगे. Google Removes Apps: इन ऐप्स पर गूगल की बड़ी कार्रवाई, यहां देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version